हिंदी ENGLISH E-Paper Download App Contact us Tuesday | December 23, 2025
शिमला IGMC कांड: डॉक्टर की 'हैवानियत' कैमरे में कैद, मरीज की ऑक्सीजन छीनी, फिर बरसाए थप्पड़! रक्षक की 'हैवानियत' पर सुलगा जन-आक्रोश; सस्पेंशन नहीं, अब बर्खास्तगी और जेल की मांग पर अड़े लोग - पढ़ें पूरी खबर..       IGMC शिमला में 'धरती के भगवान' की गुंडई: सांस लेने के लिए तड़पते मरीज़ पर डॉक्टर ने बरसाए थप्पड़, क्या है पूरा मामला - पढ़ें पूरी खबर..       सोमवार का राशिफ़ल: किस्मत का सितारा चमकेगा या बढ़ेगी परेशानी ? जानें 22 दिसंबर को आपकी राशि में क्या लिखा है ..       21 दिसंबर 2025 का राशिफल: रविवार को किन राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा? जानें मेष से मीन तक का पूरा भविष्यफल!       ​"मुख्यमंत्री ने बेसहारा बच्चों से वीडियो कॉल पर किया संवाद : कहा - 'बेटा ! तुम पढ़ो, तुम्हारी हर जिम्मेदारी अब सरकार की"- पढ़ें पूरी खबर..       आज का राशिफल 20 दिसंबर 2025: शनिवार को शनि देव किन राशियों पर होंगे मेहरबान? जानें मेष से मीन तक का हाल       हिमाचल की दवा इंडस्ट्री पर सवाल: 47 दवाओं के सैंपल फेल, पैरासिटामोल से हार्ट व शुगर की दवाएं भी मानकों पर खरी नहीं उतरीं, स्वास्थ्य से खिलवाड़ - पढ़ें पूरी खबर       HP High Court सख्त: वक्फ बोर्ड के गठन में देरी और कानून उल्लंघन पर राज्य सरकार को नोटिस - पढ़ें पूरी खबर..       एचआरटीसी कर्मचारियों–पेंशनरों के लिए ऐतिहासिक फैसले, बीओडी बैठक में बरसीं सौगातें       Aaj Ka Rashifal 19 Dec 2025: वृश्चिक से निकलकर धनु में जाएंगे चंद्रमा, पौष अमावस्या पर किसकी चमकेगी किस्मत? पढ़ें शुक्रवार का राशिफल      

राशिफल

आज का राशिफ़ल: 13 फरबरी 2020; जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

February 13, 2020 06:30 AM

मेष- आज के दिन आपके कार्यप्रणाली में सुधार होगा वहीं दूसरी ओर जिन कार्यों के पूरा न होने से आप परेशान चल रहे थे वह कार्य भी पूरे होते दिखाई दे रहे हैं. ऑफिस में आप का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिलेगा जिसके चलते बॉस आपसे प्रसन्न होंगे. व्यापारियों का यदि कोई कोर्ट-कचहरी से संबंधित समस्या चल रही थी वह अब समाप्त होती दिख रही है. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा क्योंकि याद किए गए विषय भूल सकते हैं. स्वास्थ्य की बात करें तो सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या परेशान कर सकती है. मामा से संबंध काफी अच्छे होंगे यदि उनके साथ समय बिताने का मौका मिले तो अवश्य बिताना चाहिए.

वृष- आज के दिन आपको अत्यधिक क्रोध की स्थितियों पर नियंत्रण रखना होगा. बेवजह का तनाव एवं झुलझुलाहट रोग को जन्म दे सकती है. नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, यदि वे आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंपते हैं तो उसे बखूबी निभाना होगा. व्यापार की बात करें तो काम के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ेगी. सेहत में अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, अन्यथा पेट में जलन होने की आशंका है. किसी अपने से आज के दिन कोई ऐसा वादा न करें जिसको लेकर भविष्य में आपको पछताना पड़े. पिता का सहयोग प्राप्त होगा.

मिथुन- आज के दिन मन में अतिरिक्त बोझ न रखें, ऐसा करने से आप किसी लंबी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. वहीं दूसरी और यदि आप किसी से नाराज हैं तो उसे प्रत्यक्ष रुप में कह देना है उत्तम रहेगा. कार्यक्षेत्र की बात करें तो प्रतिद्वंद्वी आपके काम में अड़ंगा लगा सकते हैं. इसलिए अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा. लोहें का व्यापार करने वालों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ रहने वाला है. हेल्थ में रक्त विकार संबंधित परेशानियों के चलते आप परेशान हो सकते हैं. शाम तक मित्रों से मुलाकात होगी. जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह की तना-तनी से बचना होगा.

कर्क- आज के दिन आपको काफी सतर्कता के साथ लोगों के साथ पेश आना है, क्योंकि ग्रहों की स्थितियां कई ऐसे लोगों से मुलाकात करा सकती हैं, जो भविष्य में आपके घनिष्ठ मित्रों की श्रेणी में आएंगे. वहीं दूसरी ओर आपको आलस्य से भी बचना होगा. जो लोग नयी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए दिन शुभ है. ऑफिस में माहौल काफी प्रसन्नतापूर्वक रहने वाला है. इलेक्ट्रानिक से संबंधित कार्य करने वालों के लिए दिन मुनाफे से भरा हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से कैल्शियम से संबंधित रोग के प्रति अलर्ट रहना होगा. भाई बहन का सहयोग प्राप्त होगा यदि वह आपसे छोटे हैं तो उनका मार्गदर्शन करना पड़ सकता है.

 

सिंह- आज के दिन आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जो आपके लिए काफी महत्व रखती है. अपनी बात को साबित करने के लिए आज आप झूठ का सहारा बिल्कुल न लें, ऐसा करना आपके व्यक्तित्व को खराब कर सकता है. कार्यक्षेत्र में जो लोग मैनेजमेंट से जुड़े हैं, उनको प्रमोशन मिलने की पूर्व संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. बिजनेस करने वालों के लिए दिन आर्थिक रूप से उनके अनुकूल रहने वाला है. जिन लोगों धन रख रुका हुआ था वह भी आज मिल सकता है. सेहत में आज के दिन तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए. सन्तान की उन्नति को देखते हुए आप काफी प्रसन्न रहने वाले हैं.

कन्या- आज के दिन आप हो सकता है बिना सोचे समझे ही फैसला ले बैठें, जिसको लेकर मन में असंतोष की स्थिति भी बनी रहेगी, लेकिन चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है ईश्वर पर भरोसा रखना होगा और उनसे प्रार्थना करनी होगी कि जाने अनजाने में किए गए फैसलों में आपकी सहायता करें. नौकरी के लिए यदि आपने कहीं एप्लाई किया था तो आज वहां से अच्छा प्रपोजल मिल सकता है. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं और किन्ही कारणों के चलते पार्टनरशिप टूट रही है तो समझौता करने में ही भलाई है. हेल्थ में पुराने रोगों में लाभ होगा. मकान और वाहन लेने का विचार मन में आ सकता है.

तुला- आज के दिन केवल आपको अपने कार्य पर ही ध्यान देना होगा यदि आप दूसरों पर अधिक भरोसा रखते हैं तो हो सकता है लोग आज आपके भरोसे पर खरा न उतरे. ऑफिस में यदि आप पैसे का रखरखाव आदि करते हैं तो बहुत ही संभल कर कार्य करना होगा. जो लोग फर्नीचर का कारोबार करते हैं उनको अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन आज कुछ कम लगने वाला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य में रहने वाला है. भाइयों को कष्ट हो सकता है. खर्च करते समय बजट का ध्यान रखना पड़ेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है.

वृश्चिक- आज के दिन आपको सभी के साथ पुराने गिले-शिकवे समाप्त करने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप दूसरों के दिलों में अपनी जगह स्थापित कर आएंगें, वहीं दूसरी ओर आपकी स्थायी सम्पत्ति में वृद्धि होगी. ऑफिस की बात करें तो अपने कार्य को बनाने के लिए सहकर्मियों से नपा-नुला बोलना लाभकारी रहेगा. खुदरा व्यापारियों को शानदार मुनाफा होने वाला है. हेल्थ में जकड़ा, खासी जुखाम से स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि गर्म पानी का सेवन करें. घर में किसी प्रोग्राम को लेकर योजना बनेगी, साथ ही किसी दूर से आए मेहमान का आगमन परिवार में खुशहाली का माहौल बनाएगा.

धनु- आज के दिन आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई रहने वाला है, भाग्य भी आपके पूरे सपोर्ट में दिखेगा. ऑफिस में महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा. आपके कार्यक्षमता में वृद्धि देखने को मिलेगी. व्यापार में यदि कई दिनों से आप कुछ फेरबदल करने की सोच रहे हैं तो इस पर विचार कर सकते हैं साथ ही वरिष्ठओं की सलाह लेना अति उत्तम रहेगा. सेहत की बात करें मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग स्वास्थ्य के लिए परेशानी का कारण हो सकता है. पिता के साथ आज समय बिताएं उनके साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है. किसी गरीब बुजुर्ग की मदद करने का मौका मिले तो अवश्य करें.

मकर- पुराने रुके हुये कार्य आज के दिन पुनः शुरू हो सकते हैं. अतिरिक्त व्यय से बचना आपके आर्थिक हितों के लिये बेहतर होगा. नौकरी पेशा की बात करें तो जो लोग टेलीकम्यूनिकेशन से संबंधित जॉब करते हैं उनके लिए दिन संतोषजनक रहने वाला है. जो लोगों का होटल व रेस्टोरेंट का कारोबार हैं उनको आर्थिक लाभ मिलेगा. विदेश में शिक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों को आज मौका मिल सकता है. हेल्थ में जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत रहती है उनको आज अधिक सचेत रहना होगा. धनिष्ठ प्रियजनों से मुलाकात होगी. आज का दिन आपके लिए को महत्वपूर्ण दिन है जैसे जन्मदिन या शादी की सालगिरह तो उसे धूमधाम से मनाना चाहिए.

कुम्भ- आज के दिन आपको आकस्मिक खर्चों से बचना चाहिये, इसको देखते हुए धन उधार देने से आज बचें. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों की आपकी आय में वृद्धि की संभावनाएं हैं. यदि प्रमोशन के साथ स्थानतरण की संभावनाएं बनती हैं तो इस पर विचार किया जा सकता है. फाइनेंस का बिजनेस करने वालों को जोखिम भरे कार्यों में सफलता मिलेगी. बड़े निवेशकों से लाभ होगा. सेहत में यदि कोई रोग काफी समय से चल रहा है तो उनको ठीक कर लें अन्यथा यह बड़ी बीमारी का एक रूप ले सकती हैं. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. घर में तनाव का माहौल होने की आशंका है.

मीन- आज के दिन सारा ध्यान करियर पर लगा कर रखना होगा. साथ ही अपने काम की गुणवत्ता को भी बढ़ाते हुए करियर में झंडे गाड़ने होंगे. आज आपको ऑफिस में सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. वहीं दूसरी ओर यदि आप अपना कोई काम करते हैं तो उसमें निवेश के लिए पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना होगा कोई भी काम ऐसा न करें जिससे आपको पीठ में दर्द हो जाए. ग्रहों की स्थिति बैकपेन देने वाली बनी है. आज थोड़ा पर्मार्थ भी करना चाहिए किसी दिव्यांग की मदद करें. वहीं किसी मित्र को आपकी सलाह की आवश्यकता पड़े तो निराश न करें.

Have something to say? Post your comment

राशिफल में और

सोमवार का राशिफ़ल: किस्मत का सितारा चमकेगा या बढ़ेगी परेशानी ? जानें 22 दिसंबर को आपकी राशि में क्या लिखा है ..

आज का राशिफल 20 दिसंबर 2025: शनिवार को शनि देव किन राशियों पर होंगे मेहरबान? जानें मेष से मीन तक का हाल

Aaj Ka Rashifal 19 Dec 2025: वृश्चिक से निकलकर धनु में जाएंगे चंद्रमा, पौष अमावस्या पर किसकी चमकेगी किस्मत? पढ़ें शुक्रवार का राशिफल

आज का राशिफल: 18 दिसंबर 2025 – क्या चमकेंगे आपके किस्मत के सितारे? जानें अपनी राशि का भविष्यफल!

आज का राशिफ़ल: 17 दिसंबर 2025; बुधवार को गणेश जी किन राशियों पर होंगे मेहरबान? जानिए मेष से मीन तक का हाल

आज का राशिफल: ​16 दिसंबर 2025: सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से चमकेगा इन राशियों का भाग्य, मेष और कुंभ को धन लाभ के प्रबल योग - पढ़ें राशिनुसार आज की भविष्यवाणी

🌟 आज का राशिफल: 15 दिसंबर 2025 — जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, करियर, धन और स्वास्थ्य का हाल ।🌟

आज का राशिफल 14 दिसंबर 2025: रविवार को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से मीन तक का विस्तृत हाल

आज का राशिफ़ल: 13 December 2025; शनिवार को शनि देव किस पर होंगे मेहरबान? जानिए मेष से मीन तक का हाल..

शुक्रवार का राशिफल: शुक्र देव की कृपा से इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें 12 दिसंबर का भविष्यफल