हिंदी ENGLISH E-Paper Download App Contact us Saturday | September 13, 2025

Himachal | Shimla

केजरीवाल पर आतंकी संगठन से ₹133 करोड़ लेने के आरोप, LG बोले- NIA जांच हो, पढ़ें पूरी खबर.

May 07, 2024 08:06 AM
File Photo : सोशल मीडिया..

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने बैन किए गए आतंकी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से पॉलिटिकल फंडिंग ली है। LG के पास वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया की शिकायत आई थी, जिसमें कहा गया था कि AAP ने 2014 से 2022 के बीच खालिस्तानी आतंकी समूहों से 133 करोड़ रुपए लिए थे, ताकि देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई कराई जा सके।

(ADVT1)

LG के पास आई शिकायत में क्या है? 1 मई को LG के पास वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया ने एक शिकायत भेजी थी। साथ ही पेनड्राइव में कुछ वीडियो भेजे थे। इसमें सिख फॉर जस्टिस के फाउंडर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया था कि AAP ने खालिस्तानी समूहों से 133 करोड़ रुपए की फंडिंग ली।

(ADVT2)

मोंगिया ने शिकायत में यह दावा भी किया कि 2014 में केजरीवाल ने न्यूयॉर्क के गुरुद्वारा रिचमंड हिल में खालिस्तान समर्थक सिखों से मुलाकात की थी। इस मीटिंग में उन्होंने वादा किया था कि अगर फंडिंग मिलती रहेगी तो वे देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई में मदद करेंगे।

(ADVT4)

Have something to say? Post your comment

Spirituality

Religion

Religious Places

Yog