हिंदी ENGLISH E-Paper Download App Contact us Saturday | September 13, 2025

Himachal | Solan

ब्रेकिंग न्यूज़ : अब बद्दी के एक उद्योग का कर्मचारी पंजाब में मिला कोरोना पॉजीटिव, पढ़े पूरी खबर

May 05, 2020 06:11 PM

सोलन: (नरेश पाल): झाड़माजरी में महिला होस्टल में रहने वाली महिला के पंजाब के गुरदासपुर में कारोना पॉजीटिव आने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि लगातार दूसरे दिन एक और नया मामला सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं ।

बताया जा रहा है कि बद्दी के एक लैदर उद्योग में कार्यरत एक कर्मचारी पंजाब के तलवाड़ा में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। मामला सामने आने के बाद नालागढ़ प्रशासन ने हाऊसिंग बोर्ड बद्दी में उक्त व्यक्ति के किराए के मकान को सील कर दिया है।

बताया जा रहा है कि 49 वर्षीय यह व्यक्ति 29 अप्रैल को बद्दी से अपने घर पंजाब के तलवाड़ा गया था। हालांकि वह तबसे अपने घर में ही रह रहा था। अब यह पता नहीं चला है कि वह पंजाब में कोरोना संक्रमित हुआ है या फिर कहीं ओर। प्रशासन अब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में लगा हुआ है।

उक्त व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों पता किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति विनर निपन्न कंपनी में काम करता था। एसडीएम प्रशांत देष्टा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उस मकान को सील कर दिया गया है जहां पर वह बद्दी में रह रहा था। 

न्यूज़ सोर्स: पंजाब केसरी , सोलन (वेबसाइट)

(ADVT5)

Have something to say? Post your comment

Spirituality

Religion

Religious Places

Yog