महिला मंडल हरि मंदिर गुंतू ने लोगों को क्षेत्र में नशा न करने की दी चेतावनी, नशा करने वाले व्यक्ति के लगेगा 1000 रुपये फाइन
शिमला: (हिमदर्शन समाचार); जुब्बल क्षेत्र के अंतर्गत हरि मंदिर गुंतू महिला मंडल की प्रधान महिमा अपटा, उप प्रधान लता मोक्टा ,सचिव प्रीति मोक्टा, कोषाध्यक्ष पूनम मोक्टा, सदस्य कौशल्या मोक्टा, रमिता धौटा, शशि अपटा , शारदा मौक्टा, प्रियंका चौहान , पूजा मोक्टा, आशा मोक्टा, निशा मोक्टा,इसके इलावा गांव के सभी लोगों ने नशा करने वालों के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है। जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने क्षेत्र से शुरू की है।
उन्होंने हरि मंदिर गुंतू क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नशेडियो को सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर नशा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी उस व्यक्ति को हजार (1000) रुपए का दंड भी लगाया जाएगा।
हरि मंदिर गुंतू महिला मंडल के प्रधान महिमा ऑप्टा का कहना है कि नशा करने वाला व्यक्ति अपने शरीर को ही हानि नहीं पहुंचाता बल्कि अपने परिवार और समाज में अशांति का कारण बनता है। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और सभी लोगों को इस नशा विरोधी मुहिम में उनका साथ रहने की अपील की।