शिमला : हिमाचल की राजधानी शिमला में हर वर्ष आयोजित होने वाला ग्रीष्म उत्सव सिर्फ कागजों मे अंतरराष्ट्रीय रह गया। अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दलों को मंच देना तो दूर अब शिमला जिला प्रशासन देश के नामी कलाकारों को भी बुलाने में नाकाम हो रहा है।
शिमला:- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल का आगाज आज हो गया है। चार दिन तक चलने वाले अंतराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के पहले दिन आज शिमला के मॉलरोड और रिज पर सुबह से कई कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं जिसका लोग खूब आनंद उठा रहे हैं।
सरकारी खजाने को भरने वाले राजस्व विभाग के कार्यालयों की जीर्ण शीर्ण हालत देख कर लगता है कि राजस्व विभाग अपने कर्मचारियों व लोगो के रेवेन्यू सम्बन्धित कागजातों, नक्शो आदि की सुरक्षा के लिए कितना गम्भीर है।