भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में भक्तिभाव से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर में मंदिर को सजाया जाता है. भक्त उपवास रखते हैं और कृष्ण की पूजा करते हैं. हालांकि कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें जन्माष्टमी के दिन करना सही नहीं माना जाता है.
जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पत्तों को तोड़ना शुभ नहीं माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं. भगवान विष्णु को श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है. इसलिए जन्माष्टमी को तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ते हैं. एकादशी और जन्माष्टमी के दिन चावल और जौ से बने भोज्य पदार्थ खाना वर्जित माना जाता है. इसलिए जन्माष्टमी पर जो कृष्ण भक्त व्रत रखते हैं उन्हें इस दिन चावल नहीं खाने चाहिए.
जन्माष्टमी पर लहसुन, प्याज या कोई भी अन्य तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. जन्माष्टमी किसी का अनादर ना करें. भगवान कृष्ण के लिए अमीर या गरीब सभी भक्त एक समान ही हैं. भगवान कृष्ण को गायों से बहुत प्रेम था. मान्यता है कि जन्माष्टमी पर किसी गाय का अपमान नहीं करना चाहिए. जो लोग गायों की पूजा करते हैं उन्हें श्रीकृष्ण का आशीर्वाद मिलता है. जन्माष्टमी पर पेड़ों को काटना भी अशुभ माना गया है. जन्माष्टमी पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगानी चाहिए.