बिलासपुर: हे मां, कोरोना वायरस से हमारे प्रदेश देश और पूरे विश्व की रक्षा करो, है माँ श्री नैना देवी आप अपनी शक्ति से राष्ट्र और पूरे विश्व से इस कोरोना का खात्मा कीजिए। श्री नैना देवी मंदिर में जब से मन्दिर के कपाट कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालुओं के लिए बन्द हुए है तब से मन्दिर के पुजारियों द्वारा कोरोना वायरस के कहर से बचाव के उद्देश्य से विशेष पूजा अर्चना और हवन किया जा रहा है। मन्दिर के सभी पुजारियों ने मंदिर में हवन करके कोरोना के कहर से देव भूमि हिमाचल, देश व सम्पूर्ण विश्व को बचाने के लिए विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में माँ से प्रार्थना की।
मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि कोरोना वायरस से निजात हो के निवारण हेतु जगतजननी सिद्ध शक्तिपीठ माँ श्री नैना देवी मन्दिर में सभी पुजारियों द्वारा विशेष पूजा अर्चना, पाठ और हवन किया जा रहा है। इस विशेष पूजा अर्चना में मन्दिर के मुख्य पुजारी सहित अन्य सभी पुजारियों द्वारा देव भूमि हिमाचल और देश भर में फैल रहे कोरोना को नष्ट करने की प्रार्थना माँ से की जा रही है।
मुख्य पुजारी का कहना है जगतजननी माँ श्री नैना देवी जी भक्तों की अराधना कभी नहीं टालती हैं। मां श्री नैना देवी सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। आज राष्ट्र पर जैसा संकट आया है उसमें भारतीय सनातन संस्कृति और हमारा धर्म ही रक्षक बना है। आगे भी मां ही इसका खात्मा करेंगी। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना के चलते एतिहातन तौर पर सभी शक्तिपीठ भक्तों / श्रद्धालुओं के लिए बन्द है लेकिन मंदिरों में नित्य प्रतिदिन पुजारियों द्वारा पूजा पाठ और सुबह शाम आरती व हवन किया जा रही है।
बता दें कि विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में दिन रात इस प्राचीन कुण्ड में हवन चलता है परन्तु यह प्राचीन हवन कुण्ड बहुत ही रहस्यमयी और चमत्कारिक है। ये दुनिया का पहला ज्वलंत हवन कुण्ड है जिसमें जितना मर्जी हवन करते जाओ मगर शेष यानि कि राख को बाहर नहीं निकालना पड़ता। धीरे-धीरे सारी राख, विभूति इसी में समा जाती है।
हालांकि हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये हवन कुण्ड मात्र एक फुट गहरा है और आम दिनों में या नवरात्रों में हर समय यहां हवन चलता है। ट्रक भर-भर कर लकड़ी के आते हैं परन्तु इसकी राख कहां समा जाती है ये एक रहस्य है। शक्तिपीठ श्री नैना देवी में हवन विश्व कल्याण हेतु विश्व शांति हेतु करवाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस से मानव जीवन की सुरक्षा के लिए भी आहुतियां डाली जा रही है।
मंदिर के पुजारी का कहना है कि इस हवन कुण्ड में हवन करने का फल घर में हवन करने से एक हजार गुणा अधिक है और पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली के कई बड़े-बड़े राजनेता चुनावों में जीत के लिए और स्वस्थ्य लाभ के लिए यहां हवन करते हैं चाहे कोई नेता हो, खिलाड़ी हो या फिर फिल्म स्टार या मशहूर गायक हर कोई समय-समय पर यहां हवन करने पहुंचते है और मां श्री नैना देवी सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
वीडियो: कोरोना वायरस से निजात के लिए इसके निवारण हेतु श्री नैना देवी मंदिर में हो रहा रहा है जप तप और हवन - मुख्य पुजारी मन्दिर