सलमान खान की राधे हो या अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी.. जब से लॉकडाउन हुआ है फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ साथ सरकार को भी काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी समय से इस बात के इंतजार में हैं कि वो जल्द से जल्द अपनी फिल्में रिलीज कर सके।
अब फिल्मों के फैंस और इंडस्ट्री के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि मल्टीप्लेक्स असोसियशन की तरफ से थिएटर्स खुलने और इसके लिए नियन कायदों की लिस्ट जारी की गई है। बता दें कि लगातार ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्मों से परेशान मेकर्स और थिएटर मालिकों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने नया सुरक्षा प्लान सौंपा है।
मल्टीप्लेक्स असोसियशन ऑफ इंडिया मल्टीप्लेक्स असोसियशन ऑफ इंडिया ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय और सभी राज्य सरकारों को नया प्लान दे दिया गया है और देखना ये है कि किस तरह से वो इसको लागू करते हैं और कब से थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स खुलते हैं।
सरकार के आदेश
अगर सरकार इन सभी नियमों से संतुष्ट होती है तो निश्चित ही वो इसपर हरी झंडी दे सकती है। फिलहाल सरकार के आदेश का इंतजार है।
नियमो के साथ
मल्टीप्लेक्स के मालिकों नें सरकार से ये भी कहा इन नियमो के साथ वो फिल्में शुरु कर सकते हैं और इस नियम के तहत वो लगभग 2 महीने तक काम करते रहेंगे।
राधे, सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, 83 द फिल्म
बता दें कि थिएटर्स मालिकों को लेकर सरकार किस तरह का ऐलान करती है ये तो समय ही बताएगा। राधे, सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, 83 द फिल्म जैसी कई ऐसी बिग बजट फिल्में हैं जो कि रिलीज डेट के लिए इंतजार कर रहीं हैं।