गोल्ड सबसे कीमती और महंगे धातुओं में से एक है। भारत में गोल्ड की काफी अहमियत है और फिलहाल यह सबसे अहम निवेश में से एक है। भारत में गोल्ड की वैल्यू सिर्फ गहनों के तौर पर ही नहीं बल्कि आर्ट और सिक्कों के तौर पर भी बढ़ी है। गोल्ड प्राइस में लगातार तेजी के बावजूद भारतीय लगातार गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं। भारत में गोल्ड प्राइस पर ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी डॉलर में मजबूती का डायरेक्ट असर होता है। वहीं गोल्ड पर लगने वाला शुल्क लोकल मार्केट में सप्लाई और डिमांड के आधार पर तय होती है।
Gold Rate Today: पिछले एक सप्ताह में देश में सोने के दाम मेंबढ़ोतरी हुई है। 24 कैरेट सोना 5, 010 रुपए महंगा हुआ। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 4600 रुपये बढ़ गया है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का वर्तमान भाव 95, 820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार, 11 अप्रैल को सोने की कीमत 6, 250 रुपये जंपकर 96, 450 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार को लेकर सोने की मांग बढ़ी। अमेरिका ने यहां आने वाले चीनी सामान पर नए टैरिफ ऑफर 145 प्रतिशत कर दिए हैं। चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी रिजर्व बैंक पर टैरिफ रेट 125 प्रतिशत कर दिया है। 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी हो गई, आइए जानें...
दिल्ली मे सोने के भाव..
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में कीमत
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
हैदराबाद में भाव
हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
भोपाल और अहमदाबाद में भाव
अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 87750 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 95720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
चांदी का भाव
दूसरी कीमती धातु चांदी का भाव भी बढ़ा है। पिछले एक सप्ताह में यह 6000 रुपये महंगी हुई है। वर्तमान कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर है। इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार, 12 अप्रैल को चांदी के भाव में 1500 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई। इसके बाद औसत भाव 96200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
हॉल मार्किंग के जरिए कैसे गोल्ड की पहचान करें?
सरकार ने 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया है। अब गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह होते हैं। इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है। 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है।
लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं। ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें। अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए।