चम्बा : चम्बा जिले की रिंडा पंचायत के अंतर्गत आते धनेई गांव में एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान अनु कुमार (25) पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव धनेई, डाघकर सरू व जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
(ADVT1)
जानकारी के अनुसार अनु कुमार कुमार मेहनत-मजदूरी करता था। मंगलवार को वह घर से किसी काम पर निकला था, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को सुबह किसी ने उसे घर से कुछ ही दूरी पर खाई में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों ने मौके पर आकर जब अनु कुमार को देखा तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
(ADVT2)
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा लाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पैर फिसलने से युवक खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
(ADVT5)