कुल्लू/मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में नशे में धुत होकर वाहन चलाना पंजाब के पर्यटक को भारी पड़ गया। पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने पर 27, 500 रुपये का चालान काटा है। हालांकि, इस दौरान एक अन्य वाहन को टक्कर से नुकसान भी हुआ, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया।
(ADVT1)
सोमवार शाम मनाली पुलिस थाना को कंट्रोल रूम कुल्लू से सूचना मिली कि सोलंग वैली में सड़क दुर्घटना हुई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि पलचान स्कूल के पास पंजाब नंबर की थार (पीबी-10-जेडब्ल्यू-8477) और दिल्ली नंबर की जीप (डीएल-10-सीयू-2847) के बीच टक्कर हुई है। बर्फीली सड़क पर थार गाड़ी स्किड होकर जीप से टकरा गई थी। इससे दोनों वाहनों को नुकसान हुआ, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।
(ADVT2)
हादसे के बाद दोनों वाहन चालकों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया, लेकिन थार चालक सरनजोत सिंह (लुधियाना, पंजाब) नशे की हालत में पाया गया।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत 25, 000 रुपये का जुर्माना नशे में वाहन चलाने और 2, 500 रुपये लापरवाही से वाहन चलाने पर जुर्माना लगाया है।
(ADVT5)