मंडी: (HD News); आज सुबह करीब 5 बजे मंडी से पंडोह के बीच 'चार मील' नामक स्थान पर एक वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस दिल्ली से कसोल जा रही थी। तेज गति से चल रही बस अचानक पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर पलट गई।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बस (Mandi Bus Accident) में चालक और परिचालक सहित कुल 38 लोग सवार थे। हादसे में 31 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।
छह अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि शेष यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
(ADVT2)
तेज गति की वजह से हुआ हादसा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मंडी, सागर चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बस (Himachal Bus Accident) की गति अधिक थी, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस सड़क से फिसलकर पलट गई।
उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी कि क्या वह नींद में था या अन्य कोई तकनीकी खामी भी इसका कारण हो सकती है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की।
(ADVT5)
(ADVT1)