सोलन: (हिमदर्शन न्यूज़); ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी में लोगों को टेली लॉ (Tele- Law) योजना के तहत मिल रही मुफ्त कानूनी सलाह के प्रति जागरूक किया गया I केंद्रीय न्याय विभाग ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ई-गवर्नेंस के माध्यम से टेली लॉ योजना को लागू किया है। सूचना एवं संचार तकनीकी का इस्तेमाल करके एक्सपर्ट वकील और जरूरतमंद हितग्राहियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कराया जा रहा है। (ADVT3)
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी में सी एस सी (लोकमित्र ) संचालक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य सी एस सी प्रभारी अशोक चौहान , जिला सी एस सी प्रबंधक सुशील कौंडल , जिला सी एस सी प्रबंधक अमरीश पूरी व् राज्य प्रोजेक्ट प्रभारी धवनि मदान के मार्ग दर्शन से ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी में लोगों को टेली लॉ योजना के तहत मिल रही मुफ्त कानूनी सलाह के प्रति जागरूक किया गया I उन्होंने बताया की टेली लॉ के माध्यम से आम जन को कानूनी सलाह दी जा रही है। (ADVT1)
सीएससी जिला प्रबंधक सुशील कौंडल व् अमरीश पूरी ने बताया कि टेली-लॉ के माध्यम से लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को उनके गांव, पंचायत में स्थित सीएससी पर जाना पड़ेगा। वहां सीएससी के पोर्टल के माध्यम से हितग्राही का ऑनलाइन पंजीकरण होगा। इसमें नाम, उम्र, पता, फोन नंबर और समस्या का संक्षिप्त में वर्णन होगा। विशेषज्ञ से समय के लिए अपाइंटमेंट तय करना होगा। विशेषज्ञ द्वारा उस बुकिंग समय में हितग्राही को कानूनी सलाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदान की जा रही है। (ADVT4)
टेली लॉ के माध्यम से शामिल प्रकरण दहेज, पारिवारिक विवाद, तलाक, घरेलू हिंसा से बचाव, महिला, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, यौन दुर्व्यवहार, छेड़छाड़। जमीन जायदाद व संपत्ति का अधिकार, महिला एवं पुरुषों के लिए समान मजदूरी, मातृत्व लाभ, भ्रूण हत्या की रोकथाम, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल मजदूरी, बच्चों के शिक्षा के अधिकार सहित अन्य प्रकरण शामिल किए गए हैं।
टेली लॉ योजना के अंतर्गत महिलाएं, बच्चे, अनुसूचित जनजाति, जाति के सदस्य, औद्योगिक कामगार, श्रमिक, मजदूर, जातीय हिंसा से पीड़ित, प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, सूखा से पीड़ित और दिव्यांग व्यक्ति, मानसिक रूप से अस्वस्थ्य, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लोगों को इसका निशुल्क लाभ मिलेगा व् सामन्य वर्ग के व्यक्तियों से मात्र 30 रुपये के शुल्क में सलाह दी जाएगी। (ADVT2)
ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी में सी एस सी ( लोकमित्र ) संचालक संजय कुमार ने बताया की इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान पट्टा बरावरी हरीश कौशल , उप- प्रधान रणजीत सिंह, वार्ड मेंबर प्रदीप कुमार , नेक राम , और ग्राम वासी सुनील कुमार, दिवाकर शर्मा, ब्रह्मदास , प्रताप कुमार, संतोष कुमारी, राम प्रकाश , कपिल कुमार , राहुल, राम चाँद, कृष्ण लाल, पवन कुमार, राजेंदर, सनी , संजीव कुमार आदि मौजूद रहे I
(ADVT6)