मंडी:(हिमदर्शन समाचार); हिमाचल प्रदेश में बस हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है आज फिर मंडी से धर्मपुर जा रही HRTC बस सुबह सवेरे सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस जागल मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई जिस कारण पहाड़ी से जा टकराई।
जानकारी के मुताबिक बस में सवार 10 से 11 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए रिवालसर अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। (ADVT4) (ADVT1)