शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार देर शाम को एक 2 मंजिला मकान में आग लग गई। यह वारदात रिहायशी इलाके में हुई, इसलिए आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग को फैलने से रोका और उस पर काबू पा लिया। इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
(ADVT1)
2 मंजिला मकान में लगी थी आग जानकारी के मुताबिक, शिमला की स्लम बस्ती कृष्णा नगर में सालों से यह मकान खाली पड़ा था। वार्ड के पार्षद बिट्टू पन्ना का कहना है कि इस मकान में 5 कमरे हैं। यह 2 मंजिला मकान है। यह काफी पुराना है, इसलिए इसे तोड़ने के आदेश भी नगर निगम ने दे रखे हैं।
(ADVT2)
पार्षद ने बताया कि आज शाम को अचानक इस मकान में आग लग गई। जब आग खिड़कियों से बाहर आने लगी, तब लोगों को इसका पता चला। मकान लकड़ी का था और आसपास रहने वाले लोगों के भी लकड़ी के घर थे, इसलिए उन्हें डर था कि कहीं आग उनके घर तक न फैल जाए।
(ADVT5)
लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी इसलिए, लोगों ने मकान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इससे पहले लोगों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां आईं, और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
(ADVT4)
दमकल कर्मियों ने आग को फैलने से रोकने के साथ इस पर काबू पा लिया और बस्ती में एक बड़ा हादसा टल गया। लोअर बाजार में यह मकान एक कारोबारी का है। इसमें कुछ कबाड़ ही भरा था।
वहीं, एक स्थानीय निवासी प्रदीप ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। यह मकान पुराने किस्म की लकड़ी से बना हुआ था, जिसके कारण चंद मिनटों में आग की चपेट में आ गया है।
News Credit : दैनिक भास्कर