Weekly Rashifal (14 To 20 April): यह सप्ताह नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा ? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह स्वजनों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर चलने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन पाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपके सोचे हुए कार्य समय पर और बेहतर तरीके से पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत में कुछेक चीजों को लेकर आपके मन में निराशा के भाव पनप सकते हैं लेकिन सुखद पहले ये है कि इस दौरान आपके शुभचिंतक आपकी ढाल बनकर खड़े रहेंगे और आपका तन-मन-धन से सहयोग करेंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो नियम कानून के उल्लंघन से बचें तथा जोखिम भरे निवेश से बचें। विद्यार्थियों के लिए समय बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। कठिन परिश्रम पर ही मनमुताबिक सफलता प्राप्त संभव हो पाएगी।
सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध में आपको कामकाज को लेकर ज्यादा तनाव रह सकता है। इस दौरान आपके भीतर अधिक क्रोध रह सकता है। ऐसे में इस दौरान लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं और लोगों के साथ गलत व्यवहार करने से बचें। सिर्फ संबंध ही नहीं सेहत की दृष्टि से भी सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता हैं। ऐसे में इस दौरान मौसमी बीमारी से बचें और किसी भी शारीरिक दिक्कत होने पर समय पर इलाज कराएंं। प्रेम संबंध को मजबूत बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा एवं लिंगाष्टकम का पाठ करें।
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर-कारोबार की दृष्टि से अनुकूल तो वहीं सेहत और संबंध की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने करियर अथवा कारोबार से जुड़ी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान आपके प्रयास और परिश्रम का पूरा फल मिलेगा। इस सप्ताह आपको धन-धान्य के साथ अचल संपत्ति की प्राप्ति संभव है। भाग्य का वांछित सहयोग मिलने से कार्यों में मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी।
यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन अथवा वाहन खरीदने की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह आपका यह सपना पूरा हो सकता है। यदि आप इस सप्ताह अपने कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको कारोबार में अपेक्षा से अधिक लाभ और उन्नति होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका मन धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खूब रमेगा। इस दौरान आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा आपको पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती है। सप्ताह के अंत में अचानक से तीर्थाटन आदि का कार्यक्रम बन सकता है। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं। अपने लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें। बेवजह उसके निजी जीवन में हस्तक्षेप न करें।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
(ADVT2)
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपको अपने करियर-कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस सप्ताह आप अपनी मेहनत और प्रयास के बल पर अपनी योजनाओं को जमीन पर उतारने में कामयाब हो जाएंगे। कार्यक्षेत्र हो या फिर कारोबार आपकी साख बढ़ेगी। सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस सप्ताह आपको किसी कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ संपर्क बढ़ेंगे और आप उनके जरिए लाभ उठाने में भी कामयाब हो जाएंगे। व्यावसायिक उन्नति के लिए किये गये सभी प्रयास सफल होंगे।
इस सप्ताह आपको कारोबार में अपेक्षा से अधिक लाभ होगा, लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के स्रोत बढ़ेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में अकस्मात धन प्राप्ति के योग बनेंगे। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। मिथुन राशि के जातकों का विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किसी के साथ मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। यदि आप पहले से प्रेम संबंध में हैं तो आपके जीवन में आ रही मुश्किलें दूर होंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। एक-दूसरे को सुखी रखते हुए प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। इस सप्ताह आप किसी भी कार्य को जितना परिश्रम और मनोयोग के साथ करेंगे आपको उसमें उतनी ही सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। यदि आप बीते कुछ समय से अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए परेशान थे तो इस सप्ताह किसी व्यक्ति विशेष की मदद से वो समय रहते पूरे हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह कोई बड़ी जिम्मेदारी या पद की प्राप्ति संभव है। उनकी आय में वृद्धि होगी। बॉस व आपके अधिकारी इस पूरे सप्ताह आप पर मेहरबान रहेंगे। आर्थिक रूप से यह सप्ताह आपके लिए अत्यधिक शुभ रहने वाला है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति अथवा किसी योजना में अटका हुआ धन अप्रत्याशित रूप से प्राप्त हो सकता है।
सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान आप अपने घर की साज-सज्जा आदि पर अधिक फोकस करेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। प्रेम संबंध में मधुरता और परस्पर विश्वास बना रहेगा। गलतफहमियां दूर होंगी और निकटता बढ़ेगी। इष्टमित्रों और स्वजनों आदि के सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा और शिव चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह कुछ कार्यों में उम्मीद के मुताबिक सफलता और लाभ की प्राप्ति न हो पाने पर आपके मन में हताशा एवं निराशा के भाव पनप सकते हैं। इस सप्ताह आपके कार्यों में अचानक से बाधाएं और अड़चनें आ सकती हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपके सिर पर अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके कारण आपकी वित्तीय स्थिति गड़बड़ा सकती है। बढ़े खर्च के कारण आपको सप्ताह के अंत तक उधार लेने की नौबत भी आ सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को परिश्रम और प्रयास का मनमुताबिक परिणाम न मिल पाने के कारण मन दुखी रहेगा।
इस सप्ताह आपको अपने करियर को लेकर अनिश्चितता बनी रह सकती है। कार्यक्षेत्र में तमाम प्रकार के दबाव के साथ किसी अनिष्ट की शंका को लेकर मन ग्रसित रहेगा। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्य में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें अन्यथा बाद में परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। प्रेम संबंध में किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी के कारण रिश्तों में खिंचाव की स्थिति बनी रहेगी। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें।
(ADVT1)
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में लापरवाही करने तथा स्वजनों के साथ तकरार करने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में कार्यों में आने वाली अड़चनों और स्वजनों का समय पर सहयोग न मिल पाने के कारण तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में सोच-समझकर निर्णय लेने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें अन्यथा धोखा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें। नौकरीपेशा लोगों के विभाग अथवा जिम्मेदारियों में बदलाव की आशंका बनी हुई है।
सप्ताह के उत्तरार्ध में सेहत संबंधी दिक्कतों को भूलकर भी इग्नोर न करें। संपत्ति संबंधी विवादों को कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय आपसी सहमति से निबटाना उचित रहेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है। घर में किसी बात को लेकर कलह हो सकती है। स्वजनों पर बेवजह का क्रोध करने से बचें और उनके साथ तालमेल बिठाकर चलें अन्यथा आप अकेले पड़ सकते हैं। स्वभाव में उग्रता अथवा आलोचना के कारण लोग आपसे उचित दूरी बना सकते हैं। प्रेम संबंध में मर्यादा का ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भीतर आलस्य और अभिमान को आने देने से बचना होगा। इस सप्ताह काम को टालने से बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। ऐसे में किसी भी कार्य को समय पर पूरे मनोयोग के साथ करने का प्रयास करें। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। उन्हें अथक परिश्रम के बाद ही मनचाही सफलता की प्राप्ति संभव हो पाएगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको विषम परिस्थितियों से भले ही गुजरना पड़े लेकिन इस दौरान आपको जीवन में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं। ऐसे में यदि आप बगैर अपना आपा खोए हुए चुनौतियों का सामना करते हैं तो चीजें आपके पक्ष में भी जा सकती हैं।
सप्ताह के मध्य में धन को लेकर किसी के साथ वाद-विवाद की आशंका बनी रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन निकालने में दिक्कतें आ सकती हैं। इस सप्ताह कारोबार के जरिए धनागम तो होगा लेकिन व्यय की अधिकता बनी रहेगी। सप्ताह के अंत में व्यवसाय के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने भीतर ईगो न आने दें। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए एक दूसरे पर संदेह करने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी आजीविका से जुड़ी समस्याएं स्वत: दूर होती हुई नजर आएंगी। करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ और लाभप्रद साबित होंगी। यदि आप लंबे समय से पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के लिए परेशान चल रहे थे तो इस सप्ताह उसमें आ रही अड़चनें दूर होंगी। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदने का मन बना रहे थे तो आपकी यह मनोकामना भी इस सप्ताह पूरी हो सकती है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से स्वजनों के साथ विवाद दूर होंगे। भाई-बंधुओं का पूरे सप्ताह सहयोग और समर्थन बना रहेगा।
भाग्य का पूरा सहयोग मिलने के कारण सभी कार्यों में मनचाही सफलता मिलती हुई नजर आएगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस सप्ताह घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय धर्म-अध्यात्म में बीतेगा। अचानक से तीर्थाटन का भी सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। एक दूसरे को खुश रखते हुए आप हंसी-खुशी समय बिताएंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। संतान पक्ष की किसी विशेष उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
(ADVT5)
धनु राशि: धनु राशि के जीवन की गाड़ी इस सप्ताह कुछ-कुछ रुक-रुक कर चलती हुई नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में आपको छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आपको कठिन परिश्रम के बाद ही मनचाहे परिणाम मिल पाएंगे। धनु राशि के जातकों को धन-संपत्ति से जुड़े मामलों में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में नुकसान झेलना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। आप अपनी योजनाओं के पूरा होने से पहले उनका खुलासा न करें अन्यथा आपके विरोधी उसमें अड़ंगे डाल सकते हैं।
यदि आप व्यवसायी हैं तो जोखिम भरे निवेश से बचें। जल्दी धन कमाने के चक्कर में किसी ऐसी जगह पैसे न लगाएं जहां से हानि होने की आशंका बनी हुई हो। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो चीजों को क्लीयर करते हुए आगे बढ़ना उचित रहेगा। अपने पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें। धन के लेनदेन में खूब सावधानी बरतें। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आत्मीय रिश्तों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा बेवजह की बदनामी मिलने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार से जुड़ी चिंताएं घेरे रहेंगी। यदि आप व्यवसायी हैं तो आपको बाजार में अपनी साख बनाए रखने और मनचाहे लाभ की प्राप्ति के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने होंगे। धन एवं पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद होने की आशंका बनी रहेगी। कुछेक मसलों का हल खोजने के लिए आपको कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह धन लाभ तो होगा लेकिन खर्च की अधिकता उससे कहीं ज्यादा रहेगी। ऐसे में आपकी वित्तीय स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है।
इस सप्ताह आपको क्रोध में आकर किसी के साथ सालों-साल से बने संबंधों को बिगाड़ने से बचना होगा। विशेष तौर पर सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें और लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएंं। इस दौरान करियर-कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह प्रेम-प्रसंग उजागर हो जाने के कारण पारिवारिक एवं सामाजिक स्तर पर कुछेक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपने कार्य को पूरे लगन और मेहनत से करेंगे। जिसका आपको सुखद परिणाम और लाभ भी प्राप्त होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत अत्यंत ही शुभ साबित होगी। इस दौरान आपको नये क्षेत्रों अथवा नये शहरों में अपने काम को बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा अथवा करियर-कारोबार आदि के लिए प्रयासरत हैं तो इस सप्ताह उसमें आ रही अड़चनें दूर हो सकती हैं। छात्रों को उनके परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। यदि आप लंबे समय से बेरोजगार चल रहे थे तो इस सप्ताह आपको मनचाहा रोजगार मिल सकता है।
पहले से कार्यरत लोगों का कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। सीनियर आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। उच्च पदों की प्राप्ति अथवा महत्वूपर्ण जिम्मेदारी मिलने की भी संभावना बनेगी। कामकाजी महिलाओं के लिए यह पूरा सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। विभागीय पद में बढ़ोत्तरी होने से उनका कार्यक्षेत्र के साथ घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से पूरा सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपका स्वजनों, इष्टमित्रों और अपने लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का खूब अवसर प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में गुड़-चने का भोग लगाकर चालीसा का सात बार पाठ करें।
मीन राशि: मीन राशि के जातकों को लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से कुछ राहत तो मिल सकती है लेकिन उन्हें इस सप्ताह भी बेहद सावधानी के साथ कोई भी कदम उठाने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो आपको धन के लेनदेन में सावधानी बरतनी चाहिए। इस सप्ताह भूलकर भी नियम अथवा कानून का उल्लंघन न करें। मीन रशि के जातक वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट लगने की आशंका है। इस सप्ताह आप किसी व्यक्ति पर आंख मूंद कर भरोसा न करें अन्यथा धोखा मिलने की आशंका है। यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का ख्याल रखें।
यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा आपको उच्च अधिकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। एक छोटी सी गलती का आपको बड़ा खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में किसी भी कार्य को पूरे मनोयोग और सावधानी के साथ करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसे पूरा करने के लिए आपको धन उधार भी लेना पड़ सकता है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको अपने से वरिष्ठों की सलाह को इग्नोर करने से बचना चाहिए। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और उसका बेवजह प्रदर्शन न करें।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
(ADVT4)