Gold Rate Today: आज मंगलवार 15 अप्रैल को फिर सस्ता हुआ सोना, जानें कितनी कम हुई कीमत, सोना अगर गिरावट की गिरफ्त में आया तो क्या होंगे सोने के दाम, पढ़ें पूरी खबर.. पढ़ें पूरी खबर..       साप्ताहिक राशिफल : 14 To 20 April: इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, खुलेंगे किस्मत के द्वार, पढ़ें मेष से मीन तक की साप्ताहिक भविष्यवाणी..       Gold-Silver Rate today: 11 April 2025: बढ़ी सोने-चांदी की मांग। सोने-चांदी के रेट में तूफानी उछाल, जानें आज कितना है सोने का दाम ? पढ़ें पूरी खबर..       Helicopter Crash In New York: न्यूयार्क के हडसन नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, Siemens के CEO समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत, पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल : सोलन जिले के एक ही मोहले की तीन बेटियां बनी डॉक्टर, इन तीन बेटियों ने किया अपने माता-पिता का नाम रोशन, पूरे जिले में खुशी की लहर, पढ़ें पूरी खबर..       चम्बा : घर से काम पर निकले 25 वर्षीय युवक का खाई में मिला शव, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पढ़ें पूरी खबर..       शिमला: No Entry में बाइक ले जाना पड़ा महंगा, कटा Rs.20,000/- का चालान, शिमला के इस मार्ग पर नो एंट्री में वाहन ले जाने पर 20 हजार रुपए का प्रावधान, लोग बोले-ये तर्कसंगत नहीं..!! पढ़ें पूरी खबर..       Himachal News : नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा, कटा 27,500 रुपये का चालान, पढ़ें पूरी खबर..       शिमला के कृष्णानगर में लकड़ी के मकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, Video में देखें खौफनाक मंजर..       हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले का एक्सीडेंट, राज्यपाल सुरक्षित ACP समेत 3 लोग घायल, पढ़ें पूरी खबर..      

Desh/Videsh

Yes Bank Crisis: महीनों पहले लंदन भाग गए थे राणा कपूर, मोदी सरकार ने यूं लालच देकर बुलाया

March 08, 2020 08:00 PM

 मुंबई: यस बैंक  के संस्थापक राणा कपूर पर ईडी का शिकंजा कसने के बाद अब वह सीबीआई की गिरफ्त में हैं. ईडी का आरोप है कि कपूर ने कंपनियों को लोन देने के एवज में लिए करीब 600 करोड़ की रिश्वत ली. फिलहाल मुंबई की एक कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. पिछले साल जनवरी में उन्हें रिजर्व बैंक  के आदेश पर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद छोड़ना पड़ा था. इसके बाद कपूर लंदन चले गए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जब उन्हें पता था कि बैंक में कई तरह की गड़बड़ियां हुई हैं तो फिर वह भारत कैसे वापस आ गए. उनकी भारत वापसी आसान नहीं थी. मोदी सरकार और आरबीआई ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया था।

(ADVT1)

बैंक में वापसी करना चाहते थे कपूर

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक राणा कपूर के हटने के बाद सरकार ने डूबते यस बैंक को बचाने का प्लान तैयार किया. सरकार चाहती थी कि जनता का भरोसा बैंक पर बना रहे. लिहाजा सरकार और आरबीआई ने नए निवेशकों की तलाश शुरू कर दी. अखबार का दावा है कि पिछले आठ महीनों में आरबीआई की तीन अलग-अलग निवेशकों से बात हुई, लेकिन हर बार आखिरी मौके पर डील होते-होते रह जाती थी. पता चला की खुद राणा कपूर निवेशकों को भड़का रहे थे. दरअसल कपूर चाहते थे कि फिर से उनकी बैंक में वापसी हो. लंदन में बैठे कपूर के हर कदम पर सरकार की नजर थी।

राणा को भारत लाने का प्लान

अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि है कि इसके बाद मोदी सरकार ने राणा को भारत वापस लाने के लिए प्लान तैयार किया. कहा जा रहा है कि सरकार ने राणा को बताया कि उन्हें बैंक के लिए कोई नया निवेशक नहीं मिल रहा है. ऐसे में वह चाहे तो भारत वापस आकर एक बार फिर से बैंक की कमान ले सकते हैं. लेकिन जैसे ही वो भारत वापस आए सारी एजेंसियों ने उन्हें घेरने का पूरा प्लान तैयार कर लिया. ये सुनिश्चित किया गया कि वो भारत से दोबारा भाग न सके।

फिर से भागने की तैयारी में थे कपूर

इस बीच राणा कपूर को इस बात की भनक लग गई कि सरकार और आरबीआई ने यस बैंक को खड़ा करने का प्लान तैयार किया है. ऐसे में एक बार फिर से कपूर देश छोड़ने की तैयारी करने लगे. अखबार के मुताबिक, मुंबई के जिस पॉश बिल्डिंग में कपूर रहते थे वहां के गार्ड ने इसकी जानकारी जांच एजेंसियों को दे दी।

प्लान के साथ गिरफ्तारी

14 मार्च को बैंक की बोर्ड मीटिंग होनी थी. इसी दिन बैंक के क्वाटरली नतीजे भी आने थे. खराब नतीजों से देश की इकॉनमी पर बुरा असर पड़ता. सरकार के अंदरखाने इस बात पर बहस चल रही थी कि आखिर राणा कपूर को कब गिरफ्तार किया जाए. उनकी पहले गिरफ्तारी से बैंक के ग्राहकों में अश्विास का माहौल बन जाता. लिहाजा सरकार ने यस बैंक को फिर से खड़ा करने का ऐलान करते ही राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया।

(ADVT5)

Have something to say? Post your comment

Spirituality

Religion

Religious Places

Yog

Desh/Videsh