कुल्लू: बंजार विस् के लोकप्रिय विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज सिविल अस्पताल बंजार औऱ CHC सैंज के लिए करोना टेस्टिंग किट आबंटित की। इससे Thermal Screening द्वरा लोगों के टेम्परेचर को तुरंत देखा जाता है औऱ किसी भी करोना संबंधित शुरुआती लक्षण का पता लगाया जाता है।
इससे क्षेत्र में आने जाने बाले लोगों का चेकअप तुंरत किया जाएगा। यह किट करोना के प्राथमिक जांच करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इसको विधानसभा क्षेत्र में आने बाले हर आदमी का टेस्ट किया जायेगा।
इसके साथ ही नागरिक हॉस्पिटल बंजार औऱ कम्युनिटी हॉस्पिटल सैंज के लिए अलग अलग दो नई एम्बुलेंस 108 गाड़िया दी गई, जिससे घाटी के सैकड़ों ग्रामीणों को इसका लाभ प्राप्त होगा। विधायक द्वारा किए गए प्रयासों का स्थानीय जनता , हॉस्पिटल और पुलिस प्नशासन ने धन्यवाद किया।