क्रेडिट कार्ड पर कई ऑफर चलते रहते हैं. क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर कई जगह काम में आता है. अगर आप समझदारी से खर्च करते हैं तो आप क्रेडिट कार्य का उपयोग कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का चलन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स आने के बाद तेजी से बढ़ा है. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको अपने पास अधिक कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. यदि आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की सोच रहे हैं या यूज करते हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ अहम बातों को हमेशा याद रखना चाहिए.
इमरजेंसी स्थिति में निकालें नकदी
वैसे तो ये कहा जाता है कि क्रेडिट कार्ड से कभी नकदी नहीं निकाली चाहिए. जब आपके पास कोई दूसरा विकल्प न हो और आपको कैश की जरूरत हो, ऐसी स्थिति में ही केवल ATM से नकदी निकालें. क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने पर कोई इंटरेस्ट फ्री अवधि नहीं मिलती है. इसलिए हमेशा क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने से बचना चाहिए. साथ ही क्रेडिट कार्ड लेने से पहले थोड़ा रिसर्च करें कि किस कार्ड पर ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी टिकट बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग के बिल भुगतान पर अधिक कैश बैक ऑफर मिलते हैं. ऐसे ही कार्ड का चुनाव करें .
पासवर्ड न करें शेयर आप नए कार्ड यूजर हैं तो आपको कार्ड का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए. अगर आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ा कॉल आता है और वह आपसे आपके कार्ड की पर्सनल डिटेल्स मांगता है तो ऐसे कॉल को तुरंत काट दें. साथ ही अपने कार्ड का पिन/पासवर्ड किसी के साथ कभी शेयर न करें.
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान टाइम पर करें
अगर आप नए क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो हमेशा ये बात याद रखें कि क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर कर दें. कभी भी पेमेंट रिमाइंडर की अनदेखा न करें. अगर आप पेमेंट रिमाइंडर की अनदेखी करेंगे तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा. भविष्य में अगर आपको लोन की जरूरत पड़ती है तो क्रेडिट स्कोर कम होने पर आपको लोन मिलने में दिक्कत आ सकती है.