शिमला : (हिमदर्शन न्यूज़); छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने के सरकार के निर्णय का अभिभावक पिछले दो दिनों से विरोध कर रहे थे। अभिभावकों ने डीसी शिमला को छोटे बच्चों को स्कूल ना खोलने को लेकर ज्ञापन सौंपा था, अभिभावको का कहना है कि इस समय बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला सही नहीं होगा। अभिभावकों का आरोप है कि इस फैसले से अभिभावकों पर महज अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है। हालांकि आफ लाइन के साथ आन लाइन की आप्शन भी देनी चाहिए। (ADVT3)
डीसी शिमला के पत्र पर CBSE स्कूलों के लिए नए आर्डर -
बच्चों का जीवन सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए राज्य शिक्षा निदेशालय ने डीसी शिमला के पत्र पर CBSE स्कूलों के लिए आर्डर नए आदेश जारी किए है जिसमे निजी स्कूलों को छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना या ना बुलाना अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन पर छोड़ दिया है। इसलिए CBSE निजी स्कूल प्रबंधन को भी बच्चों के जीवन को महत्व देते हुए अभिभावकों के द्वारा किए जा रहे विरोध पर दोबारा से विचार करना चाहिए। (ADVT7) (ADVT2)(ADVT1) (ADVT4)