शिमला: (HD News); हिमाचल के शिमला में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक युवक की उम्र 21 साल है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह उपमंडल ठियोग के छैला में मोटर मैकेनिक का काम करता था। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि युवक का शव फंदे से लटक रहा था। जिसकी पहचान विकल पुत्र सुरेश निवासी बैसोया दुबे कपुरबा, डाकघर बाधार, तहसील व जिला अमेठी यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।