शनिवार का राशिफ़ल: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 4 जनवरी 2025 शनिवार का दिन 4 January 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. आइये जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज आपके कई कार्य कम मेहनत से ही पूर्ण हो जाएंगे. धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे .समाज में मान सम्मान बढ़ेगा संतान के स्वस्थ को लेकर चिंतित रहेंगे .आत्मविश्वास की कोई कमी आज आपके अंदर नहीं दिखेगी. किसी पुराने मित्र से आज आपकी मुलाकात होगी. पैसे के लेन-देन में भी आज आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
🌹-वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए धन लाभ के योग लेकर आया है. आज ठंडी वस्तुएं परहेज करें .वाणी मधुर रखें .आर्थिक लेनदेन में आज खास सावधानी बरतें .आज आपको ऐसी बात पता चल सकती है जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आज कुछ ऐसे प्रस्ताव भी आपके पास आएंगे जो लुभावने होंगे लेकिन इनके पीछे नुकसान छिपा होगा. इसलिए जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना करें.
🌹-मिथुन राशि
आज आपका मन चंचल बना रहेगा.आज के दिन सरकारी कार्य में सफलता मिलेगी.राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन प्रभावी रहेगा .एक जगह नहीं रुकेगा.किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा .आज आपके उन कार्यों में गति आएगी जो रुके हुए थे और किन्ही कारणों से आगे नहीं बढ़ रहे थे. आज आप नया कारोबार शुरू कर सकते हैं. आज सड़क पार करते समय सावधान रहना जरूरी है.
🌹-कर्क राशि
आज आपके व्यवहार में गुस्से की अधिकता रहेगी. आज नकारात्मक विचारों न आने दें मन में .आज पुराने किए हुए कार्यों से आपको लाभ मिलने वाला है. आज अचानक धन लाभ के योग भी आपकी राशि में दिखाई दे रहे हैं. अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो आज का दिन किसी अवसर की तरह है.
🌹-सिंह राशि
आज कुछ ऐसे लोगों से भी आपकी भेंट होगी जो भविष्य में आपके काम आने वाले हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा भरपूर .महिलाओं को जिद्दी स्वभाव कुछ समय के लिए परेशान कर सकते हैं .पैसों के लेन-देन में भी आज आपको सावधानी बरतनी है. आज दिया गया उधार लंबे समय तक वापस लौटने के योग नहीं दिखाई दे रहे हैं.
🌹-कन्या राशि
आज दोपहर बाद आपको शुभ समाचार मिलेंगे. संतान के प्रति भी चिंताएं कम होंगी. आज खुद से बातें करें और अपनी क्षमताओं को जानें. आज आर्थिक मामलों में आप थोड़ा कंफ्यूज रहेंगे. आज आप समझौते के लिए भी तैयार रहें. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है.
🌹-तुला राशि
आज सामाजिक कार्यों में आप हिस्सा लेंगे.आज सोच समझ कर किया गया निवेश लाभ देने वाला है. आज आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है जो आप सोचेंगे उसके अनुरूप कार्य नहीं होंगे. आज कार्य तो पूर्ण होंगे लेकिन अचानक आपको ऐसे कार्य करने पड़ सकते हैं जिनके लिए आपने पहले से नहीं सोचा होगा.
🌹-वृश्चिक राशि
बिजनेसमैन लोगों के लिए आज बिजनेस में विस्तार करने का दिन है.ध्यान रहे आज आपका मन चंचल बना रहेगा. एक जगह नहीं टिकेगा. मन को थोड़ा एकाग्र करने की कोशिश करें. ध्यान रहे आज जीवन साथी के साथ बेवजह के तनाव हो सकते हैं.
🌹-धनु राशि
आज आपके सोचे हुए कार्यों में गति आएगी और आपके कार्य पूर्ण होंगे.आज प्रेम के प्रस्ताव भी आपके लिए आने के योग दिखाई दे रहे हैं. आज वाहन चलाते समय सचेत रहने की आवश्यकता है. किसी भी कार्य में अति उत्साह ठीक नहीं है. गुस्से पर काबू रखें और हंसते रहें.
🌹-मकर राशि
आज आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.आज की गई मेहनत लंबे समय तक आपके काम आने वाली है. लगातार प्रयास से सभी कार्यों में सफलता मिल जाएगी. आज खुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे.
🌹-कुम्भ राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .आज जैसे कर्म आप करेंगे ऐसा ही फल आपको आज मिलने वाला है. आज अपने मन की बातों को छिपाने का समय नहीं है. अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का समय है. पारिवारिक माहौल बेहतर रहने वाला है. संतान की ओर से चल रही चिंताएं कम होंगी.
🌹-मीन राशि
आज किसी अनजान व्यक्ति से आपको मदद मिल सकती है. आज वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतनी आवश्यक है. अपने करीबी मित्र से विवाद हो सकता है. आज अनैतिक और गैर कानूनी कार्य भी आप कर सकते हैं इसलिए सावधानी जरूरी है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों / ज्योतिषियों / पंचांग / प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं /धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।