हिंदी ENGLISH E-Paper Download App Contact us Tuesday | September 16, 2025
कुल्लू की तीर्थन घाटी पर आपदा का साया, बांदल गांव में जमीन दरकने से दहशत में ग्रामीण, तस्वीरों में दिखा खतरे का मंजर - देखें पूरी खबर       मंडी में दर्दनाक हादसा: निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में भूस्खलन से मकान ढहा, 3 की मौत, 2 लोग सुरक्षित - पढ़े पूरी खबर ..       शिमला में प्रकृति का तांडव, हिमलैंड के पास कई गाड़ियां मलबे में समाईं, अन्य कई जगहों से पेड़ गिरने व लैंडस्लाइड की सूचनाएं, 20 गाड़िया दबी - पढ़ें पूरी खबर..       आज का राशिफल 16 सितंबर 2025: जानें कैसा रहेगा मेष से मीन तक सभी राशियों का दिन       मंडी धर्मपुर में तबाही: बस स्टैंड में पानी का सैलाब, HRTC की बसें बह गईं, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, पढ़ें पूरी खबर..       22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक सुन्नी-खेरा-ओगली मार्ग पर तय समय के दौरान वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध, पढ़ें पूरी खबर.       विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां अपने 69वें जन्मदिवस पर नहीं करेंगे कोई आयोजन, आपदा पीड़ितों के साथ साझा करेंगे दुःख-दर्द - पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल कैबिनेट के ताबड़तोड़ फैसले: 5,100 से ज्यादा नई नौकरियां, हाई ग्रेड वेतन वापस, कांगड़ा एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण बढ़ा – पढ़ें विस्तार से..       शिमला-बनगड़ कुनिहार रात्रि HRTC बस: हेडलाइट खराब, मोबाइल टॉर्च के सहारे चली, यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल - पढ़ें पूरी खबर..       आज का राशिफल 15 सितंबर 2025 – सभी 12 राशियों के लिए ज्योतिषीय भविष्यफल      

हिमाचल | लाहौल-स्पीति

काजा में आईस हाॅकी कैंप संपन्न, मंत्री बोले , सगनम और लोसर में बनेगा आईस रिंक

February 15, 2021 08:09 PM

शिमला: आइस हाॅकी लर्न टू प्ले कैंप का समापन सोमवार को काजा में हुआ। कार्यक्रम में जन शिकायत निवारण, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस दौरान उनका स्वागत खतक पहनाकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों के माध्यम से किया गया। मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एडीएम ज्ञान सागर ने देते हुए कहा कि इस बार के आईस हाॅकी कैंप में स्पीति की लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल किया है। इंडियन आईस हाॅकी एसोसियेशन के सहयोग से यहां पर प्रशिक्षिण देने में काफी सफलता मिल रही है।

इस बार 224 बच्चों ने कैंप में हिस्सा लिया है। इसके साथ 68 बच्चें एडंवास प्रशिक्षण हासिल कर चुके है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जन शिकायत निवारण, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि स्पीति की पहचान अब आईस हाॅकी की वजह से देश में होने लगी। यहां के बच्चें आईस हाॅकी के प्रति अपनी रूचि को बढ़ा रहे है। जिन बच्चियों ने कांस्य पदक आईस हाॅकी में राष्ट्रीय चैपियनशिप में हासिल करने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुख्यातिथि ने सगनम और लोसर में आईस हाॅकी रिंक बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही आइस हाॅकी के लिए करीब दो करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया। राष्ट्रीय कोच अमित बेलबाल इन्हें प्रशिक्षित कर रहे है। बच्चों को स्पोस्टर्स कोटे से शिक्षा में भी मदद मिलेगी और सरकारी नौकरी में तीन प्रतिशत स्पोर्टस कोटा रखा गया। प्रदेश सरकार ने साहसिक खेलों के पहली बार नीति बनाई है ताकि हम लाहुल स्पिति में भी साहसिक खेले जिनमें स्कींग, तीरंदाजी, रिवर राफटिंग आदि के तहत खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा।

लाहुल स्पीति में जल्द ही तीरंदाजी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। पंचायत स्तर पर तीरदांजी का जीवित करने के लिए प्रशासन ने उपकरण पंचायत स्तर पर वितरित किए है। यहां पर बच्चों के लिए हाई एल्टीटयूड का स्पोर्टस हाॅस्टल बनेगा। जब मैं लाहुल स्पीति का विधायक बना तो बजट मात्र 10 करोड़ के करीब था लेकिन आज बजह 65 करोड़ पहुंच गया है। लाहुल स्पीति के विकास में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोच अमित बेलबाल ने आईस हाॅकी एसोसियेशन का झंडा मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों को वितरित किया।

आईस हाॅकी कैंप में प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने केप्टन रिचन मूव, एडवांस ड्रिल ब्याॅज और गर्ल केटेगरी में पेश की गई। इसके अलावा लीजियम प्रस्तुति, स्पीति का नृत्य स्केट पहन कर पहली बार पेश किया गया। स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । हाॅकी मैच डोगरा स्काउट की टीम ए और टीम बी के बीच में संपन्न हुआ। याक नृत्य लोसर गांव के युवक मंडल ने पेश किया। जबकि क्योटो युवती मंडल ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। लदाखी नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रही।

राष्ट्रीय आईस हाॅकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक लाने वाली हिमाचल टीम को इस मौके पर मुख्यातिथि की ओर से सम्मानित किया गया। इनमें तेंजिन डोलमा, नवांग छुटिक, करमा हिशे खांडो, नवांग लामों, छेरिंग डोलमा, सोनम देचेन, सोनम आंगमो, सोनम छोडन, लोबजंग छोजोम, छुईग दोरजे शामिल रहे। नेशनल आईस हाॅकी एसोसियेशन के कोच अमित बेलबाल को भी सम्मानित किया गया। इस आईस हाॅकी कैंप में मुख्य कोच के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है। अगले पांच वर्षों तक अमित बेलबाल आईस हाॅकी की कोचिंग स्पीति के बच्चों को देंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले सभी कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साक्या स्पोर्टस कल्ब को आईस रिंक तैयार करने और कोचिंग कैंप में मदद करने के लिए पुरस्कार दिया गया। स्पीड स्केटिंग इवेंट ब्याॅज श्रेणी की 400 मीटर की रेस में पहले स्थान पर तेजिंन लाकपा, दूसरे पर तेंजिन कुश्े, तीसरे पर तेंजिन जांग्मो, 600 मीटर की रेस में तेंजिन रांगदल पहले, टाकपा इश्े दूसरे और धोनडुप तीसरे स्थान पर रहें। जबकि 300 मीटर रेस में तेंजिन खंडप, नोजफल छोडन दूसरे और तीसरे स्थान पर तेंजिन ताबजोर रहे। गर्ल श्रेणी की 600 मीटर रेस में पहले स्थान पर कुंगा यांग्चेन, दूसरे स्थान पर नंवाग छुटिक, तेंजिन छोडन तीसरे स्थान पर रही।

400 मीटर की रेस में पहले स्थान पर छेरिंग डोलमा, सोनम आंग्मो दूसरे और सोनम दिचेन तीसरे स्थान रही। जबकि 200 मीटर की रेस में छेरिंग यांग्चेन पहले, छुटिंग आगमो दूसरे और करमा तेंजिन डोलमा तीसरे स्थान पर रही। काजा में आयोजित दा- छंडः के मौके तीरदांजी प्रतियोगिता में गर्ल केटेगरी में नवांग लेगजोम पहले स्थान पर, दूसरे पर छुलडंग अंकित काजा और तीसरे स्थान पर छेरिंग लामो पर जीत हासिल करने में पुरस्कार दिया गया।

जबकि बॉयज केटेगरी में पहले स्थानपर कुंगा जामयांग, दूसरे स्थानप जांगछुक छेरिंग, छेरिंग चोपेल ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोक निर्माण विभाग के 22 वाॅलटियंर, जल शक्ति विभाग के 17 वाॅलटिंयर, साक्या स्पोर्टस क्लब काजा के 15 सदस्यों, मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ब्याॅज केटेगरी में तेंजिन पालसंग, सोनम दोरजे, तेंजिन लोटे को पुरस्कार दिया गया। जबकि मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर गर्ल केटेगरी में थिले बांग्मो, पदमा भुटिथ, कुंगा यांगचेन , तेंजिन जूमकर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट वाॅलटिंयर रिंक में कुंगा नोरबू साक्या स्पोर्टस क्लब काजा और प्रवीण कुमार डोगरा स्काउट काजा का दिया गया।

इसके अलावा 22 अन्य वाॅलटिंयर को सम्मनित किया गया। नेशनल डिव्लेपमेंट कैंप लगाने वाले 18 प्रतिभागियों, एंडवास कैंप में हिस्सा लेने वाले 68 प्रतिभागियों और लर्न टू प्ले कैंप के तहत हिस्सा लेने वाले 224 खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। 90 हजार रूपये की राशि युवा सेवांए एव खेल विभाग की और से डीपीई और पीईटी को सम्मानित किया गया।

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

कुल्लू की तीर्थन घाटी पर आपदा का साया, बांदल गांव में जमीन दरकने से दहशत में ग्रामीण, तस्वीरों में दिखा खतरे का मंजर - देखें पूरी खबर

मंडी में दर्दनाक हादसा: निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में भूस्खलन से मकान ढहा, 3 की मौत, 2 लोग सुरक्षित - पढ़े पूरी खबर ..

शिमला में प्रकृति का तांडव, हिमलैंड के पास कई गाड़ियां मलबे में समाईं, अन्य कई जगहों से पेड़ गिरने व लैंडस्लाइड की सूचनाएं, 20 गाड़िया दबी - पढ़ें पूरी खबर..

मंडी धर्मपुर में तबाही: बस स्टैंड में पानी का सैलाब, HRTC की बसें बह गईं, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, पढ़ें पूरी खबर..

22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक सुन्नी-खेरा-ओगली मार्ग पर तय समय के दौरान वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध, पढ़ें पूरी खबर.

विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां अपने 69वें जन्मदिवस पर नहीं करेंगे कोई आयोजन, आपदा पीड़ितों के साथ साझा करेंगे दुःख-दर्द - पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल कैबिनेट के ताबड़तोड़ फैसले: 5,100 से ज्यादा नई नौकरियां, हाई ग्रेड वेतन वापस, कांगड़ा एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण बढ़ा – पढ़ें विस्तार से..

शिमला-बनगड़ कुनिहार रात्रि HRTC बस: हेडलाइट खराब, मोबाइल टॉर्च के सहारे चली, यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल - पढ़ें पूरी खबर..

जल्द बहाल होगा मनाली तक फोरलेन: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टमटा, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल में मानसून ने बरपाया कहर : सैकड़ों सड़कें बंद, सैकड़ों मौतें, हजारों मकान तबाह, और नुकसान 4,467 करोड़ के पार – देखें पूरी रिपोर्ट