Gold Price Today: सोने के रेट में आया बड़ा बदलाव, ये है आज बुधवार का 10 ग्राम का ताजा भाव, जानें अपने शहरों का भी 16 अप्रैल का 22-24 कैरेट का लेटेस्ट रेट,       साप्ताहिक राशिफल : 14 To 20 April: इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, खुलेंगे किस्मत के द्वार, पढ़ें मेष से मीन तक की साप्ताहिक भविष्यवाणी..       Gold-Silver Rate today: 11 April 2025: बढ़ी सोने-चांदी की मांग। सोने-चांदी के रेट में तूफानी उछाल, जानें आज कितना है सोने का दाम ? पढ़ें पूरी खबर..       Helicopter Crash In New York: न्यूयार्क के हडसन नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, Siemens के CEO समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत, पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल : सोलन जिले के एक ही मोहले की तीन बेटियां बनी डॉक्टर, इन तीन बेटियों ने किया अपने माता-पिता का नाम रोशन, पूरे जिले में खुशी की लहर, पढ़ें पूरी खबर..       चम्बा : घर से काम पर निकले 25 वर्षीय युवक का खाई में मिला शव, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पढ़ें पूरी खबर..       शिमला: No Entry में बाइक ले जाना पड़ा महंगा, कटा Rs.20,000/- का चालान, शिमला के इस मार्ग पर नो एंट्री में वाहन ले जाने पर 20 हजार रुपए का प्रावधान, लोग बोले-ये तर्कसंगत नहीं..!! पढ़ें पूरी खबर..       Himachal News : नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा, कटा 27,500 रुपये का चालान, पढ़ें पूरी खबर..       शिमला के कृष्णानगर में लकड़ी के मकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, Video में देखें खौफनाक मंजर..       हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले का एक्सीडेंट, राज्यपाल सुरक्षित ACP समेत 3 लोग घायल, पढ़ें पूरी खबर..      

Business

Gold-Silver Rate today: 11 April 2025: बढ़ी सोने-चांदी की मांग। सोने-चांदी के रेट में तूफानी उछाल, जानें आज कितना है सोने का दाम ? पढ़ें पूरी खबर..

April 11, 2025 10:33 AM
Om Prakash Thakur

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने ग्लोबल लेवल पर मार्केट में खलबली मचा कर रख दी है। ऐसे में निवेशक सोना और चांदी जैसे सेफ ऑप्शंस को चुन रहे हैं। इसका असर ये है कि सोना-चांदी दोनों की कीमत लगातार उछाल पर है। जाहिर सी बात है, मांग बढ़ेगी तो दाम भी बढ़ेंगे। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुकी थी।

नई दिल्ली: (HD News); इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने की कीमत बुधवार को पिछले बंद भाव 88550 रुपये के मुकाबले बढ़कर 90161 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत पिछले बंद भाव 90363 रुपये के मुकाबले बढ़कर 90669 रुपये किलो हो गई। पिछले कल यानी गुरुवार को महावीर जयंती की वजह से बाजार बंद था, इसलिए आज बाजार ओपन होने तक यही भाव रहा। लेकिन मार्केट ओपन होते ही सोने के रेट में तूफानी उछाल आ गया है।

बाजार ओपन होने के बाद सोने में आया तूफानी उछाल 

सोने की कीमतों में जोश भरने का काम कमजोर डॉलर इंडेक्स कर रहा, जोकि फिसलकर 100 पर आ गया है. इससे सोने में जोश दिख रहा. टैरिफ को लेकर हर दिन आ रहे अपडेट का भी असर है. क्योंकि इससे ग्लोबल इकोनॉमी पर सीधे असर पड़ेगा. अनिश्चिततओं के माहौल में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है.

(ADVT1)

सोने की कीमतों में मार्केट ओपन होते ही आज 11 अप्रैल को तूफानी तेजी है। देश से लेकर विदेश तक सभी जगह सोने के रेट ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 10 ग्राम सोने का भाव वायदा बाजार में पहली बार 93700 रुपए के लेवल से पार हो गए है। सराफा बाजार में शुक्रवार को आज रेट नए शिखर पर पहुंच गया है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 97, 100 रुपए चल रहा है।

सोने में जोश भरने वाले फैक्टर्स सोने की कीमतों में जोश भरने का काम कमजोर डॉलर इंडेक्स कर रहा, जोकि फिसलकर 100 पर आ गया है। इससे सोने में जोश दिख रहा। टैरिफ को लेकर हर दिन आ रहे अपडेट का भी असर है। क्योंकि इससे ग्लोबल इकोनॉमी पर सीधे असर पड़ेगा। अनिश्चिततओं के माहौल में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है।

(ADVT2)

बता दें कि ऊपर दी गई सोने-चांदी के रेट सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि himdarshan.com के हैं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

(ADVT5)

Have something to say? Post your comment

Spirituality

Religion

Religious Places

Yog