डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने ग्लोबल लेवल पर मार्केट में खलबली मचा कर रख दी है। ऐसे में निवेशक सोना और चांदी जैसे सेफ ऑप्शंस को चुन रहे हैं। इसका असर ये है कि सोना-चांदी दोनों की कीमत लगातार उछाल पर है। जाहिर सी बात है, मांग बढ़ेगी तो दाम भी बढ़ेंगे। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुकी थी।
नई दिल्ली: (HD News); इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने की कीमत बुधवार को पिछले बंद भाव 88550 रुपये के मुकाबले बढ़कर 90161 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत पिछले बंद भाव 90363 रुपये के मुकाबले बढ़कर 90669 रुपये किलो हो गई। पिछले कल यानी गुरुवार को महावीर जयंती की वजह से बाजार बंद था, इसलिए आज बाजार ओपन होने तक यही भाव रहा। लेकिन मार्केट ओपन होते ही सोने के रेट में तूफानी उछाल आ गया है।
बाजार ओपन होने के बाद सोने में आया तूफानी उछाल 
सोने की कीमतों में जोश भरने का काम कमजोर डॉलर इंडेक्स कर रहा, जोकि फिसलकर 100 पर आ गया है. इससे सोने में जोश दिख रहा. टैरिफ को लेकर हर दिन आ रहे अपडेट का भी असर है. क्योंकि इससे ग्लोबल इकोनॉमी पर सीधे असर पड़ेगा. अनिश्चिततओं के माहौल में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है.
(ADVT1)
सोने की कीमतों में मार्केट ओपन होते ही आज 11 अप्रैल को तूफानी तेजी है। देश से लेकर विदेश तक सभी जगह सोने के रेट ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 10 ग्राम सोने का भाव वायदा बाजार में पहली बार 93700 रुपए के लेवल से पार हो गए है। सराफा बाजार में शुक्रवार को आज रेट नए शिखर पर पहुंच गया है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 97, 100 रुपए चल रहा है।
सोने में जोश भरने वाले फैक्टर्स सोने की कीमतों में जोश भरने का काम कमजोर डॉलर इंडेक्स कर रहा, जोकि फिसलकर 100 पर आ गया है। इससे सोने में जोश दिख रहा। टैरिफ को लेकर हर दिन आ रहे अपडेट का भी असर है। क्योंकि इससे ग्लोबल इकोनॉमी पर सीधे असर पड़ेगा। अनिश्चिततओं के माहौल में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है।
(ADVT2)
बता दें कि ऊपर दी गई सोने-चांदी के रेट सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि himdarshan.com के हैं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
(ADVT5)