आज के दौर में जहां पैसों के लिए अच्छे-अच्छे लोग अपना ईमान खो देते है। वहीं HRTC के चालक- परिचालक ने बस की सीट पर मिले 71 हजार रुपए यात्री को लौटा कर यह साबित कर दिया कि ईमानदारी आज भी पैसों के सामने भारी है। पढ़ें पूरी खबर..
सोलन/अर्की: (HD News); हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक, परिचालक ने एक व्यक्ति के 71 हजार रुपये लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बुधवार को बाड़ीधार क्षेत्र के गांव ऐर के दुर्गाराम वर्मा अर्की पहुंचे। उन्होंने बैंक में जाकर 50 हजार की नकदी निकाली। उनके पास पहले से 21 हजार रुपये और थे। जब वह बस अड्डा अर्की में पहुंचे तो चौंरटू जाने वाली बस में सवार हो गए।
सीट पर बैग रखने के बाद सामान लेने के लिए उतर गए। चौंरटू बस अपने गंतव्य की ओर चली गई। दुर्गाराम बोलेरा बस में सवार हो गए। उन्हें बैग की याद आई तो छानबीन शुरू हुई, लेकिन बैग नहीं मिना। उन्होंने धुंदन में अपने रिश्तेदार को आपबीती सुनाई। उन्होंने परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी को सूचना दी।
एचआरटीसी के अड्डा प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जब चौंरटू रूट पर जा रहे चालक अभिराम और परिचालक विवेक से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि किसी का बैग सीट पर पड़ा हुआ है। दोनों कर्मचारियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पैसों से भरा बैग दुर्गा राम को सौंप दिया। दुर्गा राम ने दोनों कर्मचारियों का आभार जताया।