सोलन/अर्की: (HD News); उपमंडल मुख्यालय अर्की के गाँव हरथू से संबंध रखने वाले 20 वर्षीय कुश पुत्र मनोज कुमार की जिला शिमला के सुन्नी स्थित चाबा खड्ड मे कपडे धोते समय पाँव फिसल जाने से पानी मे डूब जाने से मौत होने की दुःखद खबर है, खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गाँधी ने की है। उन्होने बताया की पुरे हिमाचल के कोलेजों से एन. सी. सी. के कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमे हर कॉलेज से 2-3 छात्र गए हुए हैं। कुल 20/22 छात्र इस कैम्प मे गए हुऐ थे।
जब ये हादसा पेश आया उस वक़्त आर्मी के सूबेदार श्यामलाल भी मौके पर मौजूद रहे लेकिन कुश की जिंदगी बचाने मे असमर्थ रहे। बताया जा रहा है कि कुश को तैरना नहीं आता था। कुश कुमार अपने माँ बाप का एकलौता बेटा था। इस दुःखद घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। कुश की मौत से परिवार और गाँव में गहरा शोक व्याप्त है। सभी लोग इस अपूर्णीय क्षति से व्यथित हैं और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कर रहे है।