आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां आधुनिक शिक्षा और तकनीकी ज्ञान को ज्यादा तवज्जो दी जाती है, वहीं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हमें हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का अनूठा अवसर देती है। इस परीक्षा के जरिए छात्रों को भारतीय मूल्यों, परंपराओं और नैतिक शिक्षाओं से अवगत कराया जाता है। इसका उद्देश्य सिर्फ शैक्षिक विकास नहीं, बल्कि छात्रों का मानसिक विकास और चरित्र निर्माण भी करना है।। सोनाक्षी कक्षा 6वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया..
अर्की: (हिमदर्शन समाचार); राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजपिपलु की दो छात्राओ ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2023 में तहसील स्तर पर प्रथम व तृतीय स्थान लेकर स्कूल व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। रा०मा०पा० पंजपिपलु, डाकघर-भूमती, त०- अकी, जिला- सोलन हि० प्र० मुख्याध्यापिका अनीता कुमारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पाठशाला की दो छात्राओं ने वर्ष 2023 में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सोनाक्षी कक्षा 6 वीं ने प्रथम स्थान व दिव्या 7वीं कक्षा ने तहसील स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इससे सभी क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है। दिव्या 7वीं कक्षा ने तहसील स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया..