जंगल में शिकार खेलने गए दो लोगों द्वारा गोली चलाने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गुनाह छुपाने के लिए मृतक का सिर और धड़ अलग कर दिया और फिर पुलिस छानबीन में सिर सोलन और धड़ सिरमौर में मिला।फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पढ़ें पूरी खबर..
सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में दिल दहला देने वाले हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की हत्या कर शव को दो हिस्सों में काटा गया और फिर सिर सोलन और धड़ सिरमौर में मिला। सोलन शहर के साथ लगते जंगल में शिकार करने गए एक युवक की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे सिरमौर के वासनी स्थित एक गुफा में जला दिया। सिर को सोलन के सुल्तानपुर के जंगल में दबा दिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](/images/advt/small52.gif?v=241208214825)
मृतक की पहचान सोम दत्त उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार सोमदत्त उर्फ सोनू (38) निवासी गांव पलहेच, तहसील पच्छाद जिला सिरमौर अपने जीजा के घर सोलन के सपरून में आया था। 21 जनवरी को सोमदत्त घर के साथ लगते जंगल की तरफ यह कहकर गया था कि वह लकड़ियां लाने जा रहा है, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने फोन किया पर स्विच ऑफ आया। इसके बाद परिजनों ने सोमदत्त की तलाश जंगल में की, लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने 23 जनवरी को थाना सदर सोलन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। पुलिस ने सीडीआर टावर लोकेशन का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को ट्रेस कर इनसे पूछताछ की गई।
![](/images/advt/small53.jpg?v=240424030211)
जांच में हुआ यह खुलासा
जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों की 21 जनवरी की सीडीआर टावर लोकेशन का विश्लेषण किया, इसके आधार पर इन दोनों को ट्रेस करके पूछताछ की गई । जांच में पाया गया कि आरोपी भुट्टो राम निवासी रिहूं पडमोल डाकघर बोहली जिला सोलन और संदीप कुमार निवासी गांव व डाकखाना सुल्तानपुर सोलन के साथ लगते जंगल में शिकार खेलने गए थे। दोनों अपनी दो गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी कर जंगल में चले गए। ठीक उसी समय सोमदत्त भी शिकार के लिए अपने जीजा के पड़ोसी की बंदूक लेकर उसी जंगल में गया था। शिकार के दौरान संदीप उर्फ अजय ने अपनी बंदूक से गोली चला दी जो दूसरी तरफ शिकार कर रहे व्यक्ति के सिर पर लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने साक्ष्यों को मिटाने की नीयत से शव को अपने साथ रखे प्लास्टिक के बैग में डाल दिया। शव को दोनों अपनी गाड़ी में सिरमौर जिले के वासनी जंगल में एक गुफा में ले गए। जाने से पहले आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन एक गाड़ी में ही रख दिए थे, ताकि इनकी लोकेशन को ट्रेस न हो सके।
![](/images/advt/small56.jpg?v=241130202009)
बंदूक भी बरामद
पुलिस टीम ने मृतक के धड़ और सिर को जहां छिपाया था, उनकी शिनाख्त कर ली है। जिनका फॉरेंसिक टीम जुन्गा के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। आरोपी संदीप ने मृतक की बंदूक को अपने घर के पास ही छुपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर उसे घर के पास से बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी संदीप उर्फ अजय की बंदूक 12 बोर, कारतूस को भी जब्त कर लिया है। शव की शिनाख्त तकनीकी फॉरेंसिक जांच के आधार पर भी की जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।
![](/images/advt/small55.jpg?v=250102173854)