Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. आज सोमवार को भी सोने का रेट चढ़ गया है. इसके चलते घरेलू बाजारों में सोने का रेट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. भारतीय बाजार में ही नहीं ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. वायदा बाजार में भी सोने की कीमत उछल गई है, जोकि 21 अप्रैल को भाव करीब 1250 रुपए महंगा हो गया है. यह शुरुआती कारोबार में 96747 रुपए प्रति 10 ग्राम को टच किया है.
(ADVT1)
हैदराबाद में आज सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 9, 835 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 9, 015 रुपए प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹7, 376 प्रति ग्राम है. चांदी की कीमत आज 111 रुपए प्रति ग्राम और 1, 11, 000 रुपए प्रति किलोग्राम है. सोने में जोश भरने का काम अमेरिकी टैरिफ, सेंट्रल बैंकों की ओर से खरीदारी, ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं समेत अन्य ट्रिगर्स कर रहे हैं.
(ADVT2)
22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
हैदराबादा के सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 700 रुपए महंगा होकर 90150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 100 ग्राम की कीमत भी 7000 रुपए की उछलकर 901500 रुपए पर पहुंच गया है. 24 कैरेट सोने का भाव 770 रुपए चढ़कर 98350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. 100 ग्राम की कीमत भी 7700 रुपए की मजबूती के साथ 983500 रुपए पर पहुंच गया है. 18 कैरेट सोने की कीमत भी 570 रुपए चढ़कर 73760 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 100 ग्राम भी 5700 रुपए उछलकर 737600 रुपए पर पहुंच गया है.

शिमला में सोने का रेट..
वायदा बाजार में सोने का रिकॉर्ड
सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने का जून वायदा 1259 रुपए की मजबूती के साथ 96513 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जिसने कारोबारी सेशन में 96747 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. यह सोने का ऑल टाइम हाई रेट है. सोने की कीमत भी चांदी भी तेजी से बढ़ रही है, जोकि MCX पर मई वायदा 800 रुपए उछल गया है. यह 95840 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. इसका ऑल टाइम हाई लेवल 104072 रुपए प्रति किलोग्राम है.
(ADVT5)
विदेशी में भी जोरदार तेजी
घरेलू ही नहीं विदेशी बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही. कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड रैली दर्ज की जा रही. कॉमैक्स पर करीब 2% की तेजी के साथ 3390 डॉलर प्रति ऑन्स के पार निकल गया है, जोकि ऑल टाइम हाई है. चांदी की कीमत भी 1% की तेजी के साथ 32.80 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रही है.