सोलन: (हिमदर्शन समाचार); अर्की तहसील की पंचायत पलानिया के गांव धरैल में आज शाम करीब 6 बजे गोशाला में आग लग गई। गोशाला में बंधी एक गाय भी आग की चपेट में आकर झुलस गई। आग लगने की घटना का पता चलते ही गांव के लोग गोशाला की तरफ भागे व गाय को खोला। गाय को बचा लिया गया है। फिलहाल वह घायल है व डाक्टर मौके पर पहुंच गए हैं।
बचाव कार्य में स्थानीय लोगों के अलावा पलानिया पंचायत प्रधान यशवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे व गाय को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया । यह दुर्घटना उन्हीं के गांव में हुई हैं। यह गोशाला हरीश की थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि गोशाला में सूखा घास था व बांस भी लगा हुआ था। ऐसे में आग एकदम भड़क गई और गोशाला को बहुत नुकसान हुआ हैं।