सोलन: (HD News); अर्की के ऐतिहासिक देवस्थल देवधार मन्दिर का वार्षिक भंडारा 19 मई को होगा आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आने वाले भक्त देवता का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करेंगे।
देवधार मंदिर समिति के अध्यक्ष राहुल गौतम ने बताया कि वार्षिक भंडारे को लेकर देवधार मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के पदाधिकारियों सहित अर्की नगर पंचायत के बुध्दिजीवियों ने भाग लिया ।
उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से इस भंडारे में आकर देव दर्शन कर भंडारे का लुत्फ उठाने का आवाहन किया है । रविवार 19 मई को देवपूजन के पश्चात भंडारे का शुभारंभ होगा।