सोलन/अर्की : (HD News); सोलन जिला के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत दाउटी के दाती ब्राह्मणा गांव में एक गऊशाला में अचानक आग लग गई। इस घटना में गऊशाला में रखा घास व इमारती लकड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए दाउटी पंचायत के उप प्रधान हीरा सिंह कौंडल ने बताया कि दाती ब्राह्मण गांव के संतराम की गऊशाला में सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि गऊशाला में कोई भी पशु बंधा हुआ नहीं था अन्यथा वह भी आग की चपेट में आ सकता था।
आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की परंतु तब तक काफी नुक्सान हो चुका था। उन्होंने बताया कि इस बारे में स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी, जिसके बाद पटवारी ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर दी है। इस घटना में प्रभावित को करीब 40 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार की सहायता करने का आग्रह किया है।