शिमला: हिमाचल में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर-घर बिजली पैदा होगी। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत घर-घर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार प्रति किलोवाट सोलर पैनल स्थापित करने पर सबसिडी भी प्रदान करेगी।
सरकार की इस योजना के तहत मकान मालिक सबसिडी हासिल कर घरों पर 1 से लेकर करीब 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं, लेकिन सरकार की ओर से मिलने वाली सबसिडी 3 किलोवाट पैनल तक ही मिलेगी।
वहीं मकान मालिक इस योजना का लाभ उठाकर प्रति माह कम से कम 300 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकेंगे, जिससे उनकी मासिक बिजली बिल की समस्या भी खत्म होगी। वहीं यदि बिजली का अधिक उत्पादन करते हैं तो इसे बिजली बोर्ड को बेच भी सकते हैं।
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत देशभर में 1 करोड़ घरों में यह सौर पैनल लगाए जाने हैं। योजना के तहत प्रदेश में अभी तक इस योजना के तहत 4533 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। 760 ऐसे सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इन सोलर संयंत्र लगाकर उपभोक्ता सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करेंगे। वहीं फ्री बिजली का प्रयोग करेंगे।
प्रदेश में योजना की विशेषता में 407 ऐसे संयंत्र लगाने वाले 407 उपभोक्ताओं को सीधे 3 करोड़ 48 लाख 33 हजार 975 रुपए की सबसिडी भी जारी कर दी गई है। मकान मालिक अपने घर पर सौर पैनल लगाने के लिए ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ पोर्टल पर सीधे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर आसानी से लाभ ले सकता है।