कुल्लू: (HD News); हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की जिला कुल्लू में देर रात शुक्रवार को सामने आया है।
जिला कुल्लू में रायसन में कैच फैक्ट्री के समीप बस और एक ऑल्टो कार की जबरदस्त टक्कर हो गई, कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उस के साथ बैठे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है। घायल को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त कार में द व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।