शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश विधान सभा में चल रहे चौदहवीं विधान सभा के अष्टम सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही देखने आए भारतीय विधि अध्ययन संस्थान (इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज) के छात्र – छात्राओं ने आज पूर्वाह्न 10:30 बजे विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की तथा तदोपरान्त सदन में विधान सभा की कार्यवाही को देखा।
इस अवसर पर कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि कानून की पढ़ाई एक नोबल प्रोफैशन है तथा आप किसी भी क्षेत्र में अपने आप को आगे ले जा सकते हैं।

उन्होने कहा कि वह स्वयं एक अधिवक्ता हैं तथा इसकी पढ़ाई दिलचस्प है लेकिन अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहती है। इसलिए आप सभी को मेहनतकश होना होगा। पठानियां ने कहा कि यदि आप को वकालत करनी है तो निश्चित रूप से आज से ही मेहनत शुरू करनी चाहिए। उन्होने सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाएँ दी तथा कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि आप सभी अपने उद्देश्यों की पूर्ति तथा सपनों को साकार करे।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने आज होने वाली कार्यवाही की भी छात्र – छात्राओं को जानकारी दी तथा आज का अनुभव अपने साथियों के साथ सांझा करने को कहा। विधान सभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से इस प्रोफैशन के माध्यम से भविष्य की योजनाओं सम्बन्घित प्रश्न भी पूछे जिसका सभी ने धैर्य के साथ जवाब देने का प्रयास किया।
