हिंदी ENGLISH E-Paper Download App Contact us Wednesday | November 05, 2025
हिमाचल पुलिस महकमे में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल: 77 अधिकारियों के तबादले, 7 जिलों को नए SP - पढ़ें पूरी खबर       हिमाचल: ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला: शिमला में 38 लाख रुपए की चपत, पुलिस जांच में जुटी - पढ़ें पूरी खबर       आज का राशिफल 5 नवंबर 2025: मिथुन राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, सिंह पर रहेगा भाग्य का साथ, जानें बाकी राशियों का हाल       हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट: शिमला-मनाली में बढ़ी ठंड, 3 शहरों का पारा माइनस में - पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल की साक्षी कोमर ने वायु सेना में बनाई पहचान, फाइटर कंट्रोलर पद पर चयनित, देश में हासिल किया 15वां रैंक - पढ़ें पूरी खबर..       साप्ताहिक राशिफल: "4 से 10 नवंबर 2025 तक सभी 12 राशियों के लिए स्नेह, सफलता और समृद्धि से भरपूर साप्ताहिक राशिफल"       सस्ते गोल्ड के झांसे में बड़ा धोखा: श्री मंगलम ज्वैलर्स ने किया खुलासा, सोने के भीतर निकली लोहे की तार - पढ़े पूरी खबर       शिमला: कुसुम्पटी में सरकारी भवन में आग का तांडव, राहत और बचाव कार्य जारी - पढ़ें पूरी खबर       हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक धर्मशाला तपोवन में - अब तक का सबसे बड़ा सत्र, होंगी 8 बैठकें - पढ़ें विस्तार से..       विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने दी गुरू नानक देव जयंती की बधाई, कहा - उनके उपदेश आज भी मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत; पढ़ें विस्तार से..      

पर्यटन | शिमला

राजधानी में पर्यटकों को आकर्षित करने के सरकारी दावे हवा-हवाई, पर्यटकों को नहीं मिल रही सुविधाएं, शिमला में पर्यटकों के ठहरने का औसत घटा, अब सिर्फ इतने दिन ही रुकते हैं पर्यटक ! पढ़ें पूरी खबर..

February 12, 2023 05:17 PM

शिमला में पर्यटकों का आ कर रुकना कम हो गया है, ऐसा कहना है टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहिन्द्र सेठ का है। शिमला में प्रयटकों का ठहराव चार-पांच दिनों से घटकर वर्तमान में एक दिन रह गया है। राजधानी शिमला और उसके आस पास ट्रैफिक जाम, पार्किंग संकट और अपंजीकृत आवासों की बढ़ोत्तरी के चलते पर्यटकों का रुझान पहाड़ों की रानी के लिए खत्म हो रहा है। पढ़े विस्तार से..


 शिमला: शिमला मे पर्यटकों की स्टे मात्र एक दिन तक सीमित रह गया है। पर्यटकों की स्टे की अवधी तथा पर्यटकों के शिमला मे आगमन में कमी आना बड़ी चिंता का विषय है। शिमला तथा इसके आसपास के पर्यटक स्थलों को आकर्षक बनाने, रोड साइड सुविधाओं का प्रावधान करने तथा है डेस्टिनेशन की पब्लिसिटी के लिए विशेष बजट का प्रावधान करने की आवश्कता है।

टूरिज्म इंडस्ट्री स्टैक होल्डर एसोसियेशन ने आने वाले बजट के लिए पर्यटन की दृष्टि से स्पेशल प्रावधान किया जा सके इसके लिए सरकार को सुझाव दिए ये सुझाव..

1. शिमला तथा आसपास घूमने योग्य पर्यटन स्थल बहुत पुराने हो चुके है। इन पर्यटक स्थलों में आकर्षक बनाने की आवश्यकता है तथा इन पर्यटन स्थलों मे और टूरिस्ट अट्रैक्शन को समिलित करने की आवश्यकता है ताकि पर्यटकों की स्टे को दो तीन दिन तक बढ़ाया जा सके।

2. हर होटल क्लस्टर मैं केवल पर्यटकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। क्यूंकि मौजूदा पैड पार्किंग मे पर्यटकों को 40 से 50% पार्किंग स्पेस ही मिल पाता है।

3. शिमला जिला की हाईवे पर तथा शिमला के पर्यटक स्थलों पर रोड साइड सुविधाओं का अभाव है। इन स्थानों पर मोस्ट मॉडर्न वाश रूम्स की सुविधा देने की आवश्कता है। इसी तरह हाईवेज तथा शिमला के आसपास घूमने योग्य स्थलों पर ई व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की आवश्यकता है।

4. शिमला जिला की हाईवेज तथा पर्यटक स्थलों पर क्लीन फूड स्ट्रीट हब्स बनाने की आवश्कता है तथा पर्यटक स्थलों पर माजूद फूड आउटलेट्स को इम्प्रूव करने की आवश्कता है।

5. शिमला तथा इसके आसपास घूमने योग्य स्थान तथा टूरिस्ट एक्टिविटीज की स्पेशल पब्लिसिटी करने की आवश्कता है। इसी तर्ज पर हिमाचल के सभी डेस्टिनेशन मे तथा उनके आसपास घूमने योग्य स्थानों की पब्लिसिटी होनी चाहिए ताकि पर्यटकों की हर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर स्टे को बढ़ाया जा सके।

इन सभी उपर लिखित पॉइंट्स के लिए सरकार को बजट में प्रावधान करना चाहिए ताकि जहा इसका फायदा पर्यटन वायसायियो को मिले वही सरकार के खजाने में भी बढ़ोत्री हो सके।

 

Have something to say? Post your comment