सोलन: जिला मुख्यालय सोलन के कलीन में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। वहीं परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसको लेकर परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के बाहर हंगामा भी किया। इसकी शिकायत पुलिस को भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच करते हुए पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। हत्या या फिर अन्य कारणों से मौत हुई है, इसे लेकर दोनों पहलुओ से जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सूचना मिली कलीन क्षेत्र की एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस चौकी सोलन से टीम भी मौके पर पहुंची। जहां पर एक महिला रश्मि पत्नी अश्वनी कुमार निवासी कलीन सोलन को मृत अवस्था में इसके परिजन सोलन लाए हैं। शव का निरीक्षण करने के बाद इसकी सूचना महिला के मायके वालों को भी दी गई। महिला के मायके के लोग बिजनौर उत्तर प्रदेश में रहते हैं।
रविवार को जब मृतिका के परिजनों के आने के पश्चात शव का निरीक्षण किया गया तो पाया कि मृतिका के गले में खरोंच के निशान थे। जिस पर महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शिकायत भी दर्ज करवाई है। इसके आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है।
वहीं शिकायत के आधार पर पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। उधर, मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। महिला का पोस्टमार्टम आईजीएमसी में करवाया जा रहा है। रिपोर्ट में महिला की मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा। पुलिस जांच जारी है।