नेत्र चिकित्सा शिविर में 67 मरीजों के आंखों की हुई जांच, 15 रोगियों में पाया गया मोतियाबिंद, कनेक्टिंग लाइव्स संस्था ने धुंधन में लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, संस्था समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर लगा रही है शिविर, पढ़ें विस्तार से..
सोलन/अर्की: (HD News); कनेक्टिंग लाइव्स संस्था की ओर से चंडीगढ़ ऑप्टिकल व कॉन्टेक्ट लेंस क्लिनिक डॉ. नवीन चंद्र जोशी की टीम के सहयोग से सब तहसील दाड़लाघाट के धुंधन में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 67 मरीजों के आंखों की जांच की गई। जिसमें 15 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए, जिन्हें डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने की सलाह दी गई। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवाएं और चश्मे भी वितरित किए गए।
कनेक्टिंग लाइव्स संस्था की अध्यक्षा बिमला ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान जिन मरीजों की दूर की नजर कमजोर जांची गई उन 34 मरीजों को दूर दृष्टि अनुकूलित चश्मे, जिनकी पास की नजर कमजोर थी ऐसे 19 मरीजों को निकट दृष्टि के चश्मे वितरित किए गए। संस्था की अध्यक्षा ने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे। कुछ महिलाएं जो बहुत गरीब हैं उनके मोतियाबिंद के इलाज के लिए संस्था पूरा सहयोग करेगी। कनेक्टिंग लाइव्स संस्था की अध्यक्षा बिमला ठाकुर
मरीजों की जांच एआर ऑटो रेफ्रेक्टोमीटर मशीनों के माध्यम से की गई। शिविर में 108 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया। बिमला ठाकुर ने बताया कि संस्था बहुत जल्द ही दोबारा अपना शिविर लगाएगी। शिविर के दौरान जिन मरीजों को को चश्मे नहीं मिले, संस्था की ओर से जल्द ही उन्हें चश्मे दिए जाएंगे। संस्था स्वयं मरीजों को चश्मे वितरित करेगी। इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष राधा शर्मा और सदस्या अर्चना उपस्थित रहीं।
कनेक्टिंग लाइव्स संस्था की अध्यक्षा बिमला ठाकुर गरीब, असहाय व एकल नारियों की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहती हैं। उनकी संस्था समय-समय पर समाज के लिए अपना योगदान देती आ रही है। वे सिंगल मदर्स के बच्चों की पढ़ाई करने में या उनकी इच्छानुसार कोई कोर्स करने में भी सहायता कर रही है। वह करीब 23 वर्षों से सिंगल मदर्स की ही नहीं हर जरूरतमंद की मदद कर एक मिसाल कायम कर रही हैं।