हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है। 10 जुलाई को नालागढ़, हमीरपुर सदर और देहरा में उपचुनाव होंगे। तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद इन सीटों पर उपचुनाव होंगे। आयोग ने आज इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की है।
शिमला: लोकसभा चुनाव व विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव के नतीजे घोषित होते ही अब हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश में निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। इसी के साथ चुनाव होने वाला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार 10 जुलाई को इन सीटों के लिए मतदान होगा। 13 जुलाई को मतगणना व नतीजे घोषित होंगे। 15 जुलाई से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उपचुनाव के लिए 14 जून को राजपत्र में अधिसूचना जारी होगी। 21 जून को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि की गई है।


24 जून को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 26 जून को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। बता दें, बीते 3 जून को 73 दिन बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए थे। 4 जून को घोषित उपचुनाव नतीजों के बाद राज्य की चौदहवीं विधानसभा में विधायकों की संख्या 65 हो गई। इनमें से 38 विधायक कांग्रेस के हैं तो 27 भाजपा के। यानी 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद जहां 6 रिक्तियां हो गई थीं, जिनके नतीजे आ चुके हैं। अब निर्दलियों के इस्तीफे से खाली हुई तीन और सीटों के लिए उपचुनाव होंगे।

निर्दलियों ने कहीं न कहीं अपनी विधायकी बेची : CM
वहीं मुख्यूमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि साढ़े तीन साल के लिए यह चुनाव होने जा रहा है। निर्दलीय को इस्तीफा क्यों देना पड़ा। इसके पीछे एक बात तो स्पष्ट नजर आती हैं कि इन्होंने कहीं न कहीं अपनी निर्दलीय के तौर पर अपनी विधायकी बेची है। अब तीन विधानसभा क्षेत्रों की जनता को तय करना है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। कहा कि पीएम से मिलकर हिमाचल के लिए आपदा राहत पैकेज की मांग करेंगे। आपदा के समय कोई राहत पैकेज नहीं मिला था। उन्होंने जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर खुशी जताई। साथ ही कहा कि अगर अनुराग भी बनते तो अच्छा था। केंद्रीय कैबिनेट में दो-दो मंत्री होते।
