हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल के रामशहर क्षेत्र में स्थित आज भियूंखरी पंचायत में तड़के करीब 4 बजे एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक तारपीन-बिरोजा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग में दो प्रवासी मजदूरों की जलकर मौत हो गई। इस घटना ने न केवल श्रमिक सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा उपायों की अनदेखी को भी उजागर किया है। पढ़ें पूरी खबर..
सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के रामशहर क्षेत्र के भियूंखरी गांव में स्थित रोजिन एंड टर्पेटाइन (बिरोजा कथा) फैक्ट्री में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो प्रवासी मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई है। दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।।आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि, फैक्ट्री में ज्वलनशील रसायनों के मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैली।

दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रहीं। इस घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही के आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। विधायक बाबा हरदीप सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
