सोलन: परवाणू-सोलन फोरलेन पर निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज की रफ्तार बेहद सुस्त है। कछुए की चाल से चल रहे निर्माण कार्य से लोगों को परेशानी हो रही है। बीते दस दिनों से कार्य ठप पड़ा हुआ है।
करीब एक माह में कंपनी की ओर से भूमि से नीचे पिलर निर्माण के बाद दोनों ओर पोल लगाए हैं। इसके बाद कंपनी की ओर से कोई कार्य नहीं किया गया है। इसके अलावा सड़क पर ही निर्माण सामग्री को भी छोड़ दिया है। इससे राहगीरों को भी मुश्किलें आ रही हैं।
वहीं सड़क पर जगह कम रहने से चौक पर वाहनों के आपस में टकराने के मामले भी आ रहे हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को भी यहां पर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फुट ओवरब्रिज को जल्द बनाया जाए। लोगों ने जिला उपायुक्त मनमोहन शर्मा से आग्रह किया कि फुट ओवरब्रिज के कार्य को कंपनी से बोलकर जल्द करवाएं ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके।