शिमला : (HD News); इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज व अस्पताल में शुक्रवार से नए ओपीडी भवन की लिफ्ट खराब है। इस कारण मरीजों और तीमारदारो को रेंप और सीढिय़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। अस्पताल के नए ओपीडी भवन में वैसे तो बहुत सी लिफ्ट हैं, परंतु एक लिफ्ट भी खराब होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अस्पताल के नए ओपीडी भवन की लिफ्ट शुक्रवार सुबह से खराब है। लिफ्ट खराब होने की वजह से मरीजों और डॉक्टर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाक्टर्स, नर्स और मरीजों को दूसरी लिफ्ट के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। आए दिन लिफ्ट खराब होने की वजह से तीमारदारों को अपने मरीजों को उपचार के लिए ले जाने में परेशानियों का सामना करना पडता है।
आईजीएमसी के नए ओपीडी भवन की एक लिफ्ट खराब होने के कारण दूसरी लिफ्ट के पास मरीजों और स्टाफ की भीड़ लगी होती है। कुछ मरीज और तीमारदार रेंप और सीढिय़ों से अपने-अपने ओपीडी विभाग जाते हैं। दूसरी लिफ्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। आईजीएमसी में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज उपचार करवाने आते हैं। ऐसे में आए दिन लिफ्ट खराब होने के कारण मरीजों को तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।