विजयदशमी के अवसर पर जाखू मंदिर में कल शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रिमोट कंट्रोल से रावण के पुतले का दहन करेंगे। शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री जाखू मंदिर पहुंचेंगे। इस बीच वह राम मंदिर से आए राम और रावण के दलों का युद्ध देखेंगे। शाम करीब 5:50 बजे मुख्यमंत्री रिमोट दबाकर रावण का दहन करेंगे। रिमोट का बटन दबाते ही रावण की आंखों और मुंह से अंगारे बरसेंगे। पढ़ें पूरी खबर..
जाखू में मुख्यमंत्री रिमोट से करेंगे रावण के पुतले का दहन..
शिमला :(HD News); बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जाखू मन्दिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रावण दहन करेंगे। इससे पहले उपायुक्त शिमला और शिमला पुलिस अधीक्षक सुरक्षा और व्यवस्था का निरीक्षण करने जाखू मंदिर पहुंचे।
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि दशहरा बहुत महत्वपूर्ण उत्सव है इसको देखते हुए जाखू में भी व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। डीसी शिमला ने कहा कि जाखू मंदिर में व्यवस्था को लेकर एसपी, एसडीएम समेत अधिकारी यों ने व्यापक समीक्षा की है। रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतले बनाने का काम अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगभग साढ़े पांच बजे जाखू मंदिर पहुंचेंगे और 5:50 पर रिमोट कंट्रोल के माध्यम से रावण दहन होगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मात्रा में लोग यहां पहुंचते हैं और 6 से 7 हजार लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है। इसको देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस दौरान एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई का जीत है। उन्होंने कहा कि जाखू मंदिर में दशहरा उत्सव ऐतिहासिक परंपरा रहा है इसकी महत्वता है इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है। सुबह 10:30 बजे के बाद दशहरे के दिन जाखू मंदिर के लिए वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। बड़ी तादाद में लोग दशहरे के दिन जाखू मंदिर पहुंचते हैं और जगह कम होने के चलते पार्किंग बड़ी समस्या बन जाती है। उन्होंने लोगों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।