12वीं विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही देखने आए एल०आर० विधि अध्ययन संस्थान सोलन के छात्र–छात्राओं ने मंगलवार पूर्वाह्न 10:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की। पढ़ें विस्तार से..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही देखने आए एल०आर० विधि अध्ययन संस्थान सोलन के छात्र–छात्राओं ने आज सुबह 10:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को देखा।
इस अवसर पर कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कानून की पढ़ाई एक नोबल प्रोफेशन है तथा आप किसी भी क्षेत्र में अपने आप को आगे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक अधिवक्ता हैं तथा इसकी पढ़ाई दिलचस्प है लेकिन अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहती है।

इसलिए आप सभी को मेहनतकश होना होगा। पठानिया ने कहा कि यदि आप को वकालत करनी है तो निश्चित रूप से आज से ही मेहनत शुरू करनी चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि आप सभी अपने उद्देश्यों की पूर्ति तथा सपनों को साकार करे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आज होने वाली कार्यवाही की भी छात्र–छात्राओं को जानकारी दी। साथ ही आज का अनुभव अपने साथियों के साथ साझा करने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से इस प्रोफेशन के माध्यम से भविष्य की योजनाओं संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिसका सभी ने धैर्य के साथ जवाब देने का प्रयास किया।
