शिमला: ऑकलैंड हाउस स्कूल की छात्राओं ने जानी विधानसभा की कार्यप्रणाली, छात्राओं से विधान सभा अध्यक्ष ने किया संवाद, पढ़ें पूरी खबर       पंजाब में HRTC बस से तोड़फोड़, HRTC ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने दी चेतावनी, नहीं थमी घटनाएं, तो कल से पंजाब नहीं भेजेंगे HRTC बसें, पढ़ें पूरी खबर..       शिमला के ढली लंबीधार में फोरलेन का सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त.. चालक सुरक्षित..       पंजाब में HRTC बस पर हमला: भिंडरावाले के पोस्टर विवाद के बीच हिमाचल रोडवेज पर बरसाए डंडे, कार में आए थे हमलावर, पंजाब और हिमाचल के बीच माहौल गरमाया, पढ़ें पूरी खबर..       किन्नौर: रकछम और छितकुल में चार दिन बाद बिजली बहाल, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, पढ़ें पूरी खबर..       आज का राशिफल: 19 मार्च 2025; मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार का दिन ? पढ़ें आज की भविष्यवाणी..       भाखड़ा बांध में मिला एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव, 10 मार्च से लापता थे अधिकारी, पढ़ें पूरी खबर..       विधान सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सदस्य सुविधा समिति की बैठक, बैठक में मुख्यमंत्री विशेष रूप से आमंत्रित, पढ़ें पूरी खबर..       हिमाचल विधानसभा में गूंजा भिंडरावाला पोस्टर विवाद, नेता प्रतिपक्ष ने मामले को बताया गंभीर, CM बोले - पंजाब के मुख्यमंत्री से करेंगे बात, पढ़ें पूरी खबर...       एडीएम ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी, आपदा न्यूनीकरण प्रस्तावों पर समीक्षा बैठक का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर..      

हिमाचल

पंजाब में HRTC बस पर हमला: भिंडरावाले के पोस्टर विवाद के बीच हिमाचल रोडवेज पर बरसाए डंडे, कार में आए थे हमलावर, पंजाब और हिमाचल के बीच माहौल गरमाया, पढ़ें पूरी खबर..

March 19, 2025 07:17 AM
Om Prakash Thakur

सीमा पार से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान भटकाने के लिए बेरोजगार युवाओं व वीकर सेक्शन का इस्तेमाल कर पंजाब में खालिस्तान का समर्थन करने वालों को भड़का रही है। हिमाचल और पंजाब के सीमावर्ती जिलों में लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई हो रही है। हिमाचल पुलिस ने भी युद्धस्तर पर चिट्टा तस्करों के सफाया करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसका सीधा नुकसान पाकिस्तान और पंजाब के नशा तस्करों को हो रहा है। हिमाचल पुलिस चिट्टा माफियाओं की कमर तोड़ रही है इसलिए इन चिट्टा माफियाओं ने पुलिस और सरकार का चिट्टा तस्करों पर से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से "भिंडरावाले के पोस्टर विवाद को जन्म दे दिया है। ये खालिस्तानी समर्थक और चिट्टे के सौदागर अब पंजाब में हिमाचलियों पर हमलावर हो गए है। बीती देर रात इन हमलावरों ने HRTC की बस पर खरड़ के पास हमला कर दिया । बस में करीब 26 लोग सवार थे। पढ़ें विस्तार से..

शिमला : (HD News); पंजाब के मोहाली के खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस पर हमला हुआ है। घटना मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर डिपो की बस (एचपी 67 ए-1321) पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी। इस घटना से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस चंडीगढ़ से हिमाचल के हमीरपुर जा रही थी। रोडवेज की बस चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी से चली थी। बस ने अभी लगभग 10 किमी. का सफर भी तय नहीं किया था कि खरड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने बस पर हमला कर दिया।

खरड़ के पास कार सवार होकर आए दो हमलावरों ने बस पर डंडों से हमला कर दिया। हालांकि बस के चालक, परिचालक और यात्रियों ने किसी तरह खुद को बचाया। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। इस घटना के बाद बस यात्री सहम गए। बस के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमलावरों ने बस पर ताबड़तोड़ लाठियों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऑल्टो कार में आए थे हमलावर, कुराली की तरफ भागे 

बस चालक ने बताया कि ऑल्टो कार में दो लोग आए, उन्होंने हाथ दिया और हमने बस रोकी, और उन्होंने गाड़ी से उतरकर बस को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पहले उन्होंने आगे का शीशा तोड़ा और फिर पीछे का शीशा। इसके बाद वे लोग वहां से भाग गए।

बस ड्राइवर रवि कुमार और कंडक्टर लवली कुमार ने बताया कि वह चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए शाम 6:00 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुए थे। खरड़ बस स्टैंड से सवारियां बैठाने के बाद जैसे ही वह फ्लाईओवर पर चढ़े तो पहले से ही एक ऑल्टो कार वहां खड़ी थी, जिसमें मुंह ढके दो युवकों में से एक युवक कार के बाहर खड़ा था, जबकि दूसरा युवक कार की ड्राइवर सीट पर बैठा था। बाहर खड़े युवक ने बस चालक को इशारा कर रोका और बस के रुकते ही उसने अपने साथ लिए डंडे से बस के अगले दोनों शीशे तोड़ डाले। इसके बाद दोनों युवक कार में सवार होकर कुराली की तरफ भाग निकले।

हमलावरों की कार की नंबर प्लेट पर लगी थी टेप

चालक व परिचालक के मुताबिक हमलावरों की कार के दोनों नंबर प्लेट टेप से ढकी हुई थी। इस हादसे में किसी सवारी को कोई चोट नहीं आई। बस ड्राइवर व कंडक्टर ने खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन में इस घटना की सूचना दी और सवारियों को दूसरी बस में आगे के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस को मौके से हटाए कर कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पंजाब और हिमाचल के बीच माहौल गरमाया

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पंजाब से आ रहे श्रद्धालु बाइकों पर खिलास्तानी भिंडरावाले के झंडे लगा रहे हैं। इस पर दोनों राज्यों के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर में भिंडरावाले के समर्थकों ने हिमाचल रोडवेज की बसों और निजी बसों में भिंडरावाला के फोटो चस्पा कर दिए। इसके बाद यह मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भी गूंजा है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस पर सरकार पर सवाल उठाए।

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

शिमला: ऑकलैंड हाउस स्कूल की छात्राओं ने जानी विधानसभा की कार्यप्रणाली, छात्राओं से विधान सभा अध्यक्ष ने किया संवाद, पढ़ें पूरी खबर

पंजाब में HRTC बस से तोड़फोड़, HRTC ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने दी चेतावनी, नहीं थमी घटनाएं, तो कल से पंजाब नहीं भेजेंगे HRTC बसें, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला के ढली लंबीधार में फोरलेन का सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त.. चालक सुरक्षित..

किन्नौर: रकछम और छितकुल में चार दिन बाद बिजली बहाल, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, पढ़ें पूरी खबर..

भाखड़ा बांध में मिला एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव, 10 मार्च से लापता थे अधिकारी, पढ़ें पूरी खबर..

विधान सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सदस्य सुविधा समिति की बैठक, बैठक में मुख्यमंत्री विशेष रूप से आमंत्रित, पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल विधानसभा में गूंजा भिंडरावाला पोस्टर विवाद, नेता प्रतिपक्ष ने मामले को बताया गंभीर, CM बोले - पंजाब के मुख्यमंत्री से करेंगे बात, पढ़ें पूरी खबर...

एडीएम ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी, आपदा न्यूनीकरण प्रस्तावों पर समीक्षा बैठक का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला में युवक ने नदी में कूदकर किया सुसाइड, पहले बनाया वीडियो फिर कूदा, पुलिस को पत्थर से भगाया, पढ़ें पूरी खबर

अर्की के होमगार्ड जवान की आकस्मिक मृत्यु, गांव में शोक की लहर, पढ़ें पूरी खबर..