बिलासपुर में हुए बहुचर्चित गोलीकांड में घायल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला से छुट्टी मिल गई है। बंबर ठाकुर आईजीएमसी में उपचाराधीन थे। इसके बाद बंबर ठाकुर सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन साैंपने के लिए बैसाखियों के सहारे विधानसभा पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद जान को खतरा बताते हुए प्रदेश सरकार से सुरक्षा की मांग की हैं। अस्पताल से छुट्टी के बाद बंबर ठाकुर आज विधानसभा पहुंचे और सीएम सुखविंदर सुक्खू से मिल कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। बंबर ठाकुर ने गोलीकांड में शामिल शूटरों के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बेटे के साथ फोटो साझा किए और साजिश के तहत उन पर हमला करने के आरोप लगाया।

बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने एम्स में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जिसके दूसरे दिन उन पर हमला हो गया। पहले भी उनके खिलाफ चुनाव हराने के अलावा जान से मारने की कोशिश हुई।शूटरों की फोटो जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा और त्रिलोक जमवाल के साथ है उनका उनसे क्या संबंध है। मेरी इन शूटरों से कोई दुश्मनी नहीं हैं लेकिन मैं जीतकर विधानसभा न पहुंच सकूं इसलिए मुझे जान से मारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने अभी तक ठीक जांच की है लेकिन अभी भी मुझे और मेरे परिवार को खतरा है ऐसे में मुख्यमंत्री से सुरक्षा बढ़ाने की मांग हैं।
