Shimla: शिमला के विकासनगर में युवक की संदिग्ध माैत, शव पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेजा, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर विकासनगर में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान अनिल (25) रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया है जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस पोस्ट विकासनगर में सूचना मिली कि लोअर विकासनगर में अचेत अवस्था मे एक व्यक्ति पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेजा गया।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में व्यक्ति के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। मृतक युवक की पहचान अनिल उम्र 25 साल नेपाल के रहने वाले के रूप में हुई है।लेकिन युवक काफी सालों से शिमला के विकासनगर में ही रहता था। घटना के वक्त मृतक घर मे अकेला ही था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
