नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस और एक प्रमुख अखबार पर बड़ा आरोप लगाया। कहा— कांग्रेस और करप्शन एक ही हैं, और मीडिया को बना लिया गया है भ्रष्टाचार का साधन। पढ़ें पूरी खबर..
मंडी, 17 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस और उसके करीबी माने जाने वाले मीडिया संस्थानों पर तीखा हमला बोला।
जय राम ठाकुर ने कहा:
“हिमाचल में एक ऐसा अखबार है जिसकी एक भी कॉपी जमीन पर दिखाई नहीं देती, लेकिन सरकार ने उसे करोड़ों रुपये का विज्ञापन दे दिया। यह साफतौर पर जनता के पैसे का दुरुपयोग और चहेतों को फायदा पहुंचाने की साजिश है।”
“कांग्रेस और करप्शन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं” कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए जय राम ठाकुर ने कहा:
“कांग्रेस और भ्रष्टाचार अब एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। जब भी राष्ट्रीय जांच एजेंसियों ने इनके घोटालों की परतें खोलनी शुरू कीं, कांग्रेस ने राजनीतिक दबाव बनाकर उन एजेंसियों को डराने की कोशिश की।”

नेशनल हेराल्ड का भी किया ज़िक्र
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जिस नेशनल हेराल्ड अखबार की नींव आज़ादी से पहले 1938 में रखी थी, उसके पहले संपादक खुद पंडित जवाहर लाल नेहरू थे। लेकिन आज वही अखबार और उससे जुड़े संस्थान भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गए हैं।
“नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज़ जैसे प्रकाशनों का इस्तेमाल आज राजनीतिक एजेंडा और आर्थिक अनियमितताओं को छिपाने के लिए किया जा रहा है।”

विधानसभा में उठेगा मामला
जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वह इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगे और सरकार से पारदर्शिता की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को जानने का हक है कि किस मीडिया समूह को कितनी राशि और क्यों दी गई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इस देश की जनता के पैसों को लूटने मानसिकता आजादी के पूर्व थी और वो आज भी है। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों से देश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है, जिससे लूट का यह दौर समाप्त हुआ है। अब जब जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, तो कांग्रेस देश व्यापी धरना प्रदर्शन करने में लगी हुई है।
इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और द्रंग के विधायक पूर्ण ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह और मीडिया प्रभारी राकेश वालिया मौजूद रहे।
