Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही। आज शुक्रवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ कीमतें देखने को मिल रही। घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। इससे सोने का भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। आज गुड फ्राइडे की वजह से आज सोने-चांदी के रेट में नया अपडेट नहीं आया, लेकिन गुरुवार को सोने ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, टैरिफ टेंशन और कमजोर डॉलर से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना एक लाख रुपये के पार हो जाएगा।

शिमला: वेडिंग सीजन के बीच सोने की कीमतों में लगातार उछाल का दौर देखा जा रहा है। इस बीच फिर सोने की कीमत में बड़ी तेजी आई है। शिमला में 18 अप्रैल को सोने की कीमत 92, 000 प्रति 10 ग्राम है। सोने के भाव में लगातार तेजी से ये उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सोना 1 लाख के पार होगा।
वहीं बात चांदी की करें, तो आज उसके भाव में कोई बदलाव नहीं आया है। शिमला में आज चांदी की कीमत 99, 000 प्रति किलो है। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।

गौरतलब है कि आज गुड फ्राइडे की वजह से आज सोने-चांदी के रेट में नया अपडेट नहीं आया, लेकिन गुरुवार को सोने ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत कई शहरों में सोने के रेट में मामूली बदलाव देखा गया। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना एक लाख रुपये के पार हो जाएगा।
देश के सभी शहरों में फिलहाल 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97 हजार रुपये पार है। वहीं गहने खरीदने वालों की बात करें तो 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 89 हजार रुपये के पार है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार के पार है। 22 कैरेट सोना 89 हजार के पार कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को चांदी का दाम 99, 900 रुपये प्रति किलोग्राम है। आइए जानें देश के बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड रेट क्या है ?
