22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों पर हमले की कोशिश की। चार दिन से पाकिस्तान नए-नए षडयंत्र रचता रहा। भारत ने इसका संयमित और करारा जवाब दिया। भारी नुकसान और दुनिया में हो रही किरकिरी की वजह से पाकिस्तान ने आज दोपहर 3.35 बजे भारत से बात की और संघर्ष विराम की अपील की। इसके बाद भारत ने शाम छह बजे के करीब संघर्ष विराम का एलान किया।
नई दिल्ली, 7 मई: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को एक निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस सटीक और सर्जिकल कार्रवाई से आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा।

ऑपरेशन के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने पिछले चार दिनों से भारत के सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की कोशिशें कीं। परंतु भारतीय सेना ने संयम और साहस का परिचय देते हुए हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही किरकिरी और सैन्य मोर्चे पर हो रहे भारी नुकसान के चलते पाकिस्तान ने आखिरकार घुटने टेक दिए। आज दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान ने भारत से संपर्क कर संघर्षविराम की अपील की। भारत सरकार ने स्थिति का आकलन करने के बाद शाम 6 बजे संघर्षविराम की घोषणा कर दी।
भारत ने यह स्पष्ट किया है कि देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि भारत आतंक के हर चेहरे का जवाब देने में सक्षम है।
